नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी को मालूम है सोशल मीडिया पर समय-समय पर झूठी खबरे वायरल होती है, कभी अमिताभ बच्चन की मृत्यु की खबर, तो कभी जैकी चैन की मृत्यु की खबर, इस बिच सोशल मीडिया पर एक खबर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमे दावा किया जा रहा है की बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और हेमा मालिनी के पति धर्मेंद्र की मृत्यु (Dharmendra Death) हो गई है, इस वायरल खबर के मुताबिक धर्मेंद्र जी अब हमारे बिच नहीं रहे, लेकिन इस खबर में कितनी सच्चाई है, इसकी पड़ताल हम आगे करने वाले है, जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Jackie Chan Death News | एक्शन किंग जैकी चैन का निधन हो चुका है, इस खबर में कितनी सच्चाई है ?
Dharmendra Death News
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धर्मेंद्र (Dharmendra) 8 दिसंबर 1935 को रविवार के दिन नसराली, पंजाब, ब्रिटिश भारत में उनका जन्म हुआ था, और अभी उनकी उम्र 86 वर्ष है।धर्मेंद्र के असली नाम की बात करे तो उनका असली नाम धरम सिंह देओल (Dharam Singh Deol) है। इनके 6 बच्चे है, सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल, अहाना देओल, विजेता देओल, अजिता देओल। चलिए अब धर्मेंद्र के निधन की खबर पर से पर्दाफाश करते हैं।
Amitabh Bachchan Death News | महानायक अमिताभ बच्चन का निधन हो चुका है, इस खबर में कितनी सच्चाई है ?
Dharmendra Death Rumours
जैसा की आप सभी को मालूम है सोशल मीडिया पर लाखों-करोड़ों झूठी खबरें प्रतिदिन वायरल होती है, और इन झूठी खबरों पर लोग आंख मूंद कर विश्वास भी कर लेते हैं, जो की बिल्कुल गलत है। लेकिन आपकी गलती को सुधारना बहुत जरुरी है, इस लिए आज हम Dharmendra Death News की सच्चाई के बारे में जानने वाले है।
Dharmendra Dead or Alive
इन दिनों इंटरनेट पर धर्मेंद्र के देहांत की खबर तेजी से वायरल हो रही हैं। बताया जा रहा है कि मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र जी का निधन (Dharmendra Died) हो चुका है। लेकिन आपको बताना चाहते हैं कि यह खबर पूरी तरह से गलत है, यानि यह खबर Fake है, जिसे झूठ के साथ वायरल किया जा रहा है, आप से अनुरोध है कि इस खबर को आगे शेयर न करे। बता दे की ऐसा पहली बार नहीं जब धरम सिंह देओल की मृत्यु की खबरे वायरल हुई है, इससे पहले भी कई इस प्रकार की झूठी खबरे वायरल हुई है, और हर बार यह खबर झूठ निकली है।
Dharmendra का निधन नहीं हुआ प्रूफ (Proof) देखे!
एक तरफ तो दावा किया जा रहा है, की Dharmendra Death हो चुकी है, लेकिन वही दूसरी ओर धर्मेंद्र जी के ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो साझा की गई है, जिसमे वह होली के मौके पर वे 62 साल पुरानी विटेंज कार को पहाड़ों पर खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं, तो इससे यह स्पष्ट हो जाता है, की वह पूर्ण रूप से ठीक है, यह खबर केवल एक अफवाह से बढ़कर कुछ नहीं है, और हमे हमेशा अधिकारी जानकारियों पर विश्वास करना चाहिए।
My most loving, my first FAIT. I bought it in 1960. Today, i drove it on the rough road to my Hill. HAPPY HOLi 🥳 Need your Good Wishes 🙏. Love 💕 you all. pic.twitter.com/UfMcs0tyrg
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) March 18, 2022
अगर आप धर्मेंद्र सर के बहुत बड़े प्रशंसक हैं, तो आप इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बिच शेयर करे, ताकि लगो के सामने सच आ सके। इसी प्रकार की वायरल खबरे सबसे पहले सच के साथ पढ़ने के लिए हमारे साथ बेन रहे।