नमस्कार दोस्तों, बिहार से एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला निकलकर सामने आया है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की पटना में एक पुलिस जवान की हेयर ट्रांसप्लांट के महज 24 घंटे बाद जान चले गई। बताया जा रहा है की पुलिस जवान हेयर ट्रांसप्लांट के बाद अपने क्वार्टर पर गया था। रात को अचानक सिर में दर्द हुआ, और फिर सीने में जलन होने लगी। हालत बिगड़ते नहीं युवक के साथी जवान को हेयर ट्रांसप्लांट करने वाले सेंटर पर लेकर गए, जिसके बाद उसे वहां से दूसरे हस्पताल में रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान जवान ने वही दम तोड़ दिया।
Death 24 Hours After Hair Transplant Viral News
बताया जा रहा है कि युवक ने 9 मार्च 2022 को हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था। इसके बाद वह शेखपुरा लौटा था। रात में अचानक सिर में तेज दर्द और सीने में जलन होने लगी, जिसके बाद तुरंत युवक को हेयर ट्रांसप्लांट करने वाले सेंटर ले जाया गया, लेकिन परिस्थितियां बिगड़ती देख हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर ने युवकों रूबन हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया, लेकिन इसके बावजूद युवाओं की जान नहीं बचाई जा सकी और गुरुवार देर रात उसकी मौत हो गई।
खबर निकल के सामने आ रही है कि मामले को तूल पकड़ते देख केयर सेंटर बंद करके संचालक फरार हो गया है। स्किन केयर सेंटर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। मृतक के भाई ने मीडिया को बताया की भैया की मौत के बाद से स्किन केयर सेंटर वालों का फोन बंद है, और उनसे किसी प्रकार का संपर्क नहीं हो पाया है, और सेंटर भी बंद है। हेयर ट्रांसप्लांट चलाने वाले युवक पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।
मृतक युवक की शादी 11 मई को होने वाली थी
हैरान करने वाली बात तो यह है कि मृतक युवक की शादी 11 मई को होने वाली थी, शादी की सभी तैयारियां हो चुकी थी, और शादी के कार्ड भी छपने जा चुके थे। शादी के नजदीक आकर देख युवक ने सोचा कि वह हेयर ट्रांसप्लांट करवा लेता है, क्योंकि युवक के आगे के बाल नहीं थे।
किश्तों में देनी थी फीस
भाई ने बताया कि स्किन केयर सेंटर से हेयर ट्रांसप्लांट 51,000 रुपए में तय हुई थी। डाउनपेमेंट के रूप में मनोरंजन ने 11,767 रुपए ऑनलाइन पेमेंट भी कर दिया था। वहीं 4000 रुपए प्रति महीने EMI के रूप में देनी थी। इस खबर पर आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताये। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।