नमस्कार दोस्तो हाई वोल्टेज जानकारी लेकर एक बार फिर से आ गए हैं और आज हम आपके लिए साइबर क्राइम (Cyber Crime) कोट्स शायरी स्टेटस आपके लिए लेकर आये है। साइबर क्राइम एक प्रकार की ठगी होती है जिसमे इंटरनेट के माध्यम से लोगो को ठगा जाता है।
अपराध (क्राइम) शायरी स्टेटस कोट्स | Crime (Apradh) Shayari Status Quotes in Hindi
Cyber Crime Quotes Status Shayari in Hindi
जैसे कि आज महानगरों में आपने देखा होगा कि हर गली में एक साइबर कैफे देखने को मिल जाता है जहाँ पर लोग बच्चों को सिखाने के बहाने ऑनलाइन हमारा एकाउंट हैक कर लेते हैं। सुनने में काफी ज्यादा कठिन है लेकिन जो लोग दिन रात इस काम को करते रहते हैं उनके लिए बड़ा ही आसान कार्य है।
खरगोश से अपराध कछुआ सा न्याय,
एक दिन बंद हो जाएगा यह भी अध्याय.अपराधी अपराध करके जब तक बचता रहेगा,
तब तक इसी तरह बेहिसाब जुर्म बढ़ता रहेगा.इस शहर में एक और जुर्म होने वाला है,
लगता है कोई किसी से प्यार करने वाला है.सदियों के बाद होश में जो आ रहा हूँ मैं,
लगता है पहले जुर्म को दोहरा रहा हूँ मैं.
ज़ुल्फ़िकार नक़वीइस शहर में चलती है हवा और तरह की,
जुमर और तरह के है और सजा और तरह की.
मंसूर उस्मानीजुर्म में हम कमी करें भी तो क्यूँ,
तुम सजा भी तो कम नहीं करते.
जौन एलियाजुदा किसी से किसी का ग़रज़ हबीब न हो
ये दाग़ वो है कि दुश्मन को भी नसीब न हो
नज़ीर अकबराबादी
ग़रज़ हबीब = प्रिय मित्रKhargosh Se Aparadh Kachhua Sa Nyaay,
Ek Din Band Ho Jayega Yah Bhee Adhyaay.Apradhi Apradh Karke Jab Tak Bachta Rahega,
Tab Tak Isee Tarah Behisab Jurm Badhta Rahega.Is Shahar Mein Ek Aur Jurm Hone Wala Hai,
Lagta Hai Koi Kisi Se Pyaar Karne Wala Hai.
कैसे किया जाता है साइबर क्राइम (Cyber Crime)?
साइबर क्राइम में एक से ज्यादा वारदात जुड़ी होती है जैसे कि
- किसी स्कूल/कॉलेज के डेटा पर नजर रखना
- किसी के ऑनलाइन एकाउंट को अपना बना लेना
- किसी महिला के प्रोफाइल पिक्चर का गलत इस्तेमाल करना।
- या किसी के मोबाइल नंबर का गलत इस्तेमाल करना।
इन बातों को समझना काफी ज्यादा मुश्किल होता है। इनसे कैसे बचा जाए चलिए एक नजर यहाँ भी डाल देते हैं।
- महिला हो या पुरुष अपनी सेल्फी कभी किसी एकाउंट पर अपलोड ना करे।
- प्रोफाइल पिक्चर में सेल्फी अपलोड ना करे।
- फर्जी एकाउंट ना बनाये।
- अपना मोबाइल नंबर बैंक एकाउंट नंबर या फिर अन्य जानकारी किसी के साथ मे साझा ना करे।
- अपने स्कूल या कॉलेज की आईडी आसानी से किसी को ना दिखाए।
- किसी भी तरह के फर्जी लॉटरी चक्कर मे ना फसे।
यदि आपके साथ मे इस प्रकार की कोई भी वारदात हो जाती है तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर कांटेक्ट करे। यह कुछ आसान से रास्ते है जिसके बारे में आप सभी को जानकारी दी गई है। लेकिन आज मुख्य तौर से आप सभी के लिए साइबर क्राइम कोट्स शायरी और स्टेटस लेकर आये है।
साइबर क्राइम (Cyber Crime) कितने प्रकार के होते हैं?
आपकी जानकारी के लिए बता दे की कई प्रकार के साइबर क्राइम (Cyber Crime) होते हैं जैसे कि
- हैकिंग
- साइबर स्टॉकिंग और थेफ़्ट
- DDos हमले
- पहचान की चोरी
- बाल पोर्नोग्राफी और दुर्व्यवहार
इनमे से कुछ साइबर क्राइम ऐसे भी होते हैं जिनके शिकंजे में आने के बाद एक आम आदमी समाज मे काफी ज्यादा बदनाम हो जाता है। क्योंकि इनकी प्रोफाइल पिक्चर का इस्तेमाल गलत जगह पर किया जाता है। हाल ही में आपको याद होगा कि एक पेटीएम से मिलता जुलता एक फर्जी एप्लीकेशन बनाया गया था। यह भी एक अच्छा उदाहरण में से एक है।