Home सुर्खियां BJP Leader Shot Himself News | जालौन में बीजेपी नेता अलोक द्विवेदी...

BJP Leader Shot Himself News | जालौन में बीजेपी नेता अलोक द्विवेदी ने खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट मिलने के बाद, पुलिस जांच शुरू !

यूपी जालौन से बड़ी खबर सामने आई है जहाँ पर अज्ञात कारणों के चलते हुए एक बीजेपी नेता ने खुद को कनपटी से सटाकर खुद को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर जैसे ही परिवार वाले वारदात की जगह पहुँचे तो खून से लतपत पाया गया। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने हालत देख झांसी रेफेर किया। लेकिन रास्ते मे ही युवक ने दम तोड़ दिया। एक मुख्य रिपोर्ट और हमारे काबिल रिपोर्टर के हिसाब से जालौन के डकोर थाना क्षेत्र के अनपरा में बीजेपी नेता ने शाम 5 बजे कनपट्टी पर देसी तमंचा चलाकर खुद को मार डाला।

जालौन में भारतीय जनता पार्टी के नेता अलोक द्विवेदी ने खुद को मारी गोली | BJP leader Alok Dwivedi shot himself in Jalaun, after getting suicide note, police investigation started!

BJP Leader Shot Himself News

मृत युवक का नाम अलोक द्विवेदी और उम्र 32 साल बताई जा रही है। जोकि बीजेपी पार्टी में मंडली मंत्रालय के पद पर कार्य किया करते थे। पुलिस की जांच-पड़ताल के बाद 315 बोर का तमंचा और एक सुसाइड नोट मौके पर पाया गया। मर्त व्यक्ति का कहना है कि यह फैसला उनका खुद का था। जीवन की परेशानियों से तंग आ चुका था इसीलिए यह कठिन फैसला लेना पड़ा। युवक ने मरने से पहले सॉरी बोला था और फिर इस बड़े वारदात को अंजाम दिया गया। सुसाइड नोट और बाकी सभी सबूत देखते हुए पुलिस इसे आत्महत्या के रूप में देख रही है।

जालौन में बीजेपी नेता अलोक द्विवेदी ने खुद को मारी गोली

हालांकि दुर्घटना होने ने इतने समय बाद भी पुलिस अभी भी जांच-पड़ताल में जुटी हुई और आसपास के सभी लोगो से मर्त व्यक्ति के बारे में पूछताछ की जा रही है। लेकिन आपको बताना चाहते हैं कि इस प्रकार की दुर्घटना कोई आम बात नही है क्योंकि देश विदेस में आये दिन इस प्रकार की वारदात को अंजाम दिया जाता है। साथ ही साथ बाद में जो कुछ भी बड़ा ड्रामा जांचपड़ताल में किया जाता है उसकी जानकारी सबसे पहले आपके लिए लायी जाती है।

Alok Dwivedi Cause Of Death

आज कि प्रमुख जानकारी आपके सामने एक हाई वोल्टेज खबर लायी गयी है जहाँ पर बीजेपी पार्टी के ही एक आदमी ने शाम 5 बजे खुद को कनपटी पर देसी तमंचे से सुसाइड यानी कि आत्महत्या को अंजाम दिया गया है। लेकिन सुसाइड नोट में इस बात का बयान दिया गया है कि युवक ने जो कुछ भी किया वह अपनी खुद की मर्जी से किया था और इसके लिए किसी को भी दोषी नही मानता है। हालांकि अभी तक यही रिपोर्ट सामने आई है लेकिन भविष्य में इस बड़े मामले से जुड़ी जो कुछ भी जानकारी होगी सबसे पहले आपके लिए लायी जाएगी। प्रमुख जानकारी जानने के लिए आपका धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here