नमस्कार दोस्तों लुटेरा कोट्स शायरी और स्टेटस आज की जानकारी में दिए गए हैं। हमारे जीवन में आय दिन किसी ना किसी लुटेरे से सामना होता रहता है। अगर प्यार में कोई किसी का दिल लूट लेता है तो उसे एक अच्छा लुटेरा बोला जाता है। यानी कि ऐसे लुटेरे को हर कोई अपने जीवन में पसंद करता है। लेकिन यदि कोई आपकी कमाई के पैसे लूट लेता है तो ऐसे लुटेरे को कोई नहीं पसंद करता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी को कम लूटा जाता है। हमारे देश में सबसे ज्यादा पढ़े लिखे या फिर नेता अभिनेता एक दूसरे को सबसे ज्यादा लूटते हैं।
Lutera Shayari Status Quotes in Hindi
बताना चाहते हैं कि आज की जानकारी मुख्य रूप से आपके मनोरंजन के लिए बनाई गई हैं और इस जानकारी से हम किसी का भी दिल नहीं दुखाना चाहते हैं। जैसे कि टीवी जगत की दुनिया और बॉलीवुड फिल्मों में हम देखते हैं कि यदि कोई आदमी किसी चीज को लूटने की कोशिश करता है तो कभी ना कभी अपने जीवन में एक बार पकड़ा जरूर जाता है। यह बात भी स्पष्ट रूप से बोल सकते हैं कि अगर कोई आदमी किसी को लूटने का प्लान बनाता है तो वह आदमी दिमाग से बहुत ही तेज होता है।
दिल एक ही था जो तुझपर लुटा दिया है,
अपने प्यार भरे अरमानों को मिटा दिया है,
जो कहते थे कि तू प्यार नहीं कर पायेगा
उनको भी मोहब्बत करना सिखा दिया है.गरीब ने खुद को गलाकर
चंद रूपयों को है बंटोरा,
यहाँ पढ़ा-लिखा अफसर ही
अक्सर निकलता है लूटेरा.वो दिल ही क्या जिसका कोई लुटेरा ना हो,
वो यादें ही क्या जिसमें किसी का बसेरा ना हो.दोस्तों मैं गमों का लुटेरा हूँ,
हर जगह ख़ुशी को बिखेरा हूँ.जो गरीबों को लूटकर लाता है,
उसको रात में नींद नहीं आता है.दुकानों पर डिस्काउंट
और बड़ा ही छूट देते है,
फिर भी ना जाने कैसे
हम सबको लूट लेते हैइंसान को लूटने भी नहीं आता है,
असली खजाने तो किताबों में होते है.इश्क़ ना तेरा है ना मेरी है,
ये तो फितरत से ही लुटेरा है.
लुटेरा शायरी स्टेटस हिंदी में
इससे पहले भी आपके लिए काफी सारे कोट्स शायरी और स्टेटस अलग-अलग टॉपिक पर प्रसारित किए जा चुके हैं लेकिन आज आप सभी के मनोरंजन के लिए Lutera Shayari in Hindi, Lutera Status in Hindi, Lutera Quotes in Hindi दिए गए हैं। हमारी सभी जानकारी आमतौर पर हिंदी की भाषा में प्रस्तुत की जाती है लेकिन अगर आप चाहे तो अपनी सहूलियत के लिए अंग्रेजी भाषा में इसका अनिवार्य भी कर सकते हैं। चलिए लुटेरे के बारे में और भी काफी कुछ जान लेते हैं।
कुछ लुटेरे हमारे गमों को भी
लूटते है. उदासी में हमारे चेहरे
पर मुस्कान लाते है. इन्हें ही तो
फरिश्ता कहते है.कुछ लड़कियाँ की अदा
इतनी दिलकश होती है कि कोई
भर नजर देख ले तो उसका
सुख-चैन, नींद और दिल और
दिल का करार तक लूट लेती है.नजरों से शरारती इशारा करके
जब अरमानों को छूट देती हो,
तब मासूम अदाओं से मेरे दिल का
चैन और सुकून लूट लेती हो.शहर वालों तुम्हें तो लुटेरों ने लूटा है,
हमें तो गाँव में अक्सर दरोगा लूटता है.ये दुनिया अक्सर उनको लूट लेती है,
जो खुद की कीमत नहीं जान पाते है.
हमारे देश में काफी सारे लोग ऐसे भी होते हैं जो कि एक अच्छी पढ़ाई करने के बाद अपनी शिक्षा का या फिर कह लीजिए अपनी ताकत का गलत फायदा उठाते हैं। हम बात कर रहे हैं हैकर के बारे में जो कि इंटरनेट के माध्यम से हम सभी को लूटते हैं। इस प्रकार के लोग ऐसे ऐसे ऑफर हमारे सामने पेश करते हैं जो कि आम आदमी को अपनी तरफ खींचने का प्रयास करते हैं। इसका सबसे बढ़िया उदाहरण है नकली वेबसाइट या फिर नकली एप्लीकेशन बनाना जोकि किसी लोकप्रिय एप्लीकेशन की कॉपी होती है। ऐसे में इतना महीन काम किया जाता है कि आप में से कोई जना आसानी से पहचान नहीं सकता है।
आज की हिंदी जानकारी सिर्फ यही तक थी और यदि आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी है तो ज्यादा से ज्यादा पढ़ने वालों के बीच में साझा करने का प्रयास करें। हमारी आज की मुख्य जानकारी पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद।