नमस्कार दोस्तों हमारी आज की जानकारी में स्कूल लाइफ कोट्स शायरी स्टेटस और सुविचार दिए गए है। हम सभी जानते हैं कि जीवन में कुछ सीखने के लिए और कुछ पढ़ने के लिए स्कूल जाना जरूरी होता है। आज हम बड़े हो गए हैं लेकिन आज भी अगर हमें स्कूल जाने का मौका मिले तो आज भी हम स्कूल जाने को तैयार है। क्योंकि स्कूल जाने से पढ़ाई के साथ साथ और भी काफी कुछ सीखने के लिए मिलता है जैसे कि तरह तरह के खेल खेलने को मिलते है और एक दूसरे को समझने का मौका मिलता।
School Life Quotes Status Shayari in Hindi
स्कूल में भी कई प्रकार के छात्र देखने को मिलते हैं। कुछ ऐसे होते हैं जोकि पढ़ाई में तेज होते हैं और काफी सारे खेल कूद में तेज होते हैं। जो लोग खेल कूद में तेज होते हैं वो दूसरे activity में भी तेज होते हैं जैसे कि स्कूल के छोटे बड़े फंक्शन में हाथ बटाना। स्कूल में बहुत से बच्चे ऐसे भी होते हैं जो कि स्कूल जाने के बहाने कही और निकल जाते हैं। ऐसे बच्चों से बच कर रहना चाहिए क्योकि इनकी वजह से आप गलत रास्ते पर जा सकते हैं।
हर रोज बस मौज होती थी समंझ नहीं आता वो स्कूल था या जन्नत।
काश एक दफा फिर स्कूल के दिन लौट आए, पक्का इस बार ना जाने का कोई बहाना नहीं बनाऊंगा।
कैसी पलट गई है ज़िन्दगी, पहले स्कूल ना जाने का बहाना ढूंढते थे अब स्कूल जाने का मौका तक नहीं मिलता।
काश एक दफा फिर वो दिन हसीन मिल जाए, चाहे कुछ दिन के लिए ही सही एक बार फिर से स्कूल के दिन मिल जाएं।
बस एक बार और मिल जाएंगे जो मुझे स्कूल के दिन वापस तो इस बार स्कूल के दिन काटूंगा नहीं खुल कर जियूँगा।
स्कूल में कुछ तो बात थी तभी स्कूल की बातें स्कूल के बाद भी याद आती है।
पहले पता नहीं लगता था स्कूल में दिन कब बीत जाता था, अब पता नहीं लगता स्कूल के दिन कब बीत गए।
स्कूल का पहला दिन और आखिरी दिन एक जैसा था, दोनों बार आँखों में आंसू थे पर दोनों बार रोने की वजह अलग थी।
स्कूल हमेशा मैं देर से पहुँचता था, अगर पता होता की स्कूल के दिन इतनी जल्दी निकल जाएंगे तो हर दिन समय से पहले पहुंच जाता।
स्कूल सिर्फ विद्या का घर नहीं होते वो हर बच्चे का दूसरा घर होता है।
मुँह मासूम सा किताबों के पीछे रहता था, पर उसे पढ़ने के लिए नहीं मास्टर जी से छुप कर बाते करने के लिए।
स्कूल लाइफ कोट्स शायरी स्टेटस और सुविचार हिंदी में
काफी सारे बच्चे ऐसे भी होते हैं जो कि पीठ पीछे धोका देते हैं लेकिन ऐसे बच्चों से हमे आगे बढ़ने की किक मिलती है। आपका स्कूल में कैसा अनुभव रहा है आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। आज की जानकारी में आपके मनोरंजन के लिए School life shayari in English, स्कूल लाइफ दोस्ती शायरी, स्कूल लाइफ सुविचार दिए गए हैं। स्कूल लाइफ में पढ़ाई खेल कूद के साथ साथ अनुशासन भी सीखने को मिलता है। साथ ही साथ जीवन मे सतर्क कैसे रहना चाहिए ये बात भी हमे सीखने को मिलती है। स्कूल को लोग मंदिर बोलते हैं और ये बात सही है।
हर पल बस मस्ती और खेलने का जज़्बा था, तब गावं का वो छोटा सा स्कूल ही हमारा क़स्बा था।
गर्मियां तो आज भी आती है पहले की तरह बस अब स्कूल के दिनों की तरह गर्मियों की छुट्टिया नहीं आती पहले की तरह।
होमवर्क ना कर पाने का डर भी ख़ुशी में बदल जाता था, जब पता लगता था आज किसी दोस्त ने भी होमवर्क नहीं किया है।
वो स्कूल का दरवाज़ा वो लोहे का दरवाज़ा था या फिर जन्नत का दरवाज़ा।
स्कूल में पढ़ा क्या था सही से याद नहीं पर स्कूल का हर एक दिन अच्छे से याद है।
एक छोटे से कमरे में हम चालीस बच्चे रहते थे, वो मेरा दूसरा घर स्कूल थोड़ा छोटा था पर कमाल का था।
कन्धों पर ज़िम्मेदारियाँ नहीं बस बस्ते थे, तभी स्कूल के दिनों में हम जी खोल कर हसते थे।
हर सुबह उठ कर स्कूल को जाना, बड़ा खूबसूरत था वो स्कूल का ज़माना।
वो राह आज भी याद है जहाँ था स्कूल मेरा, वही मेरी नन्ही सी दुनिया थी वही खूबसूरत जहाँ था स्कूल मेरा।
स्कूल को मंदिर क्यो बोलते हैं?
ये भी जानना जरूरी है कि स्कूल को मंदिर क्यो बोला जाता है। स्कूल को मंदिर इसलिए बोला जाता है क्योंकि इस मंदिर में हमे सीखने को मिलता है कि कैसे गुरु का आदर सम्मान करना चाहिए। इसके अलावा किताबो की इज्जत क्या होती है ये भी हमे बताया जाता है। जानकारी आपको कैसी लगी है आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। आज की School life shayari in English, स्कूल लाइफ दोस्ती शायरी, स्कूल लाइफ सुविचार जानने के लिए आप सभी का धन्यवाद।