नमस्कार दोस्तों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में अंडर-19 एशिया कप के लिए 20 सदस्य टीम की घोषणा की है। इन 20 नामों में जिस एक सदस्य की सबसे ज्यादा तारीफ हो रही है वह है दिल्ली का यश धूल। भारतीय टीम की कमान यश को सौंपी गई है। अंडर-19 टीम के कप्तान बनते ही विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे महान खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं। दिल्ली के कोहली और पंत भी भारतीय टीम की बागडोर संभाल चुके हैं। और फिर अंतरराष्ट्रीय लेवल पर अपनी धाक जमा रहे हैं।
Who is Yash Dhull in Hindi | यश धूल कौन है ?
दिल्ली में जनकपुरी के रहने वाले यश अंडर-16 और भारत ‘ए’ अंडर-19 टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। यश ने बोला कि अभी तो शुरुआत हुई है। यदि मैं लगन के साथ खेलता हूं तो भविष्य में एक अच्छे लेवल तक पहुंच सकता हूं। इसके साथ में यश ने अपने परिवार के त्याग की चर्चाएं भी करि। उन्होंने बोला कि जब मैं छोटा था तब मुझे और मेरे परिवार को आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ा था। बताना चाहते हैं कि यश के पिता ने उनका क्रिकेट के प्रति करियर बनाने के चक्कर में अपनी नौकरी छोड़ दी थी।
परिवार का गुजारा विजय के पिता की पेंशन से होता था। पिता ने बोला कि कैसे ना कैसे करके अपने बेटे के लिए अच्छे बल्ले और क्रिकेट किट का इंतजाम करवाया था। इसके अलावा घर के खर्चे में भी कटौती की गई थी। यश के बारे में बात करे तो उन्होंने 11 साल की उम्र में ही बाल भवन स्कूल के अकैडमी ज्वाइन करी थी। इसके अलावा 12 साल की उम्र में ही दिल्ली अंडर-14 का प्रतिनिधित्व किया था। यश का कहना है कि जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलता है उसी से काफी कुछ सीखा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि मैं हर किसी के खेल को फॉलो करता हूँ। मैं किसी की नकल नहीं करता हूं और हर कोई मुझे हीरो कहते हैं। आपको बताना चाहते हैं कि यश वीनू मांकड़ ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। डीडीसीए के लिए इन्होंने पांच मैचों में 75.50 की औसत से 302 रन बनाए थे। आज की जानकारी में आप सभी को दिल्ली के जनकपुरी के रहने वाले यश के कामयाबी और सफलता के बारे में आप सभी को बताया गया है। अगर इंसान चाहे तो कुछ भी करके दिखा सकता है। और यह बात दिल्ली के यश ने साबित करके दिखा दी है। हमारे आज की मुख्य जानकारी जानने के लिए धन्यवाद।