नमस्कार दोस्तों हमारे आज की जानकारी में दरवाजा और दरवाजे के पर शायरी स्टेटस और कोट्स दिए गए हैं। बताना चाहते हैं कि जब कभी इंसान के लिए सभी दरवाजे बंद हो जाते हैं तब भगवान का दरवाजा हमेशा उसके लिए खुला रहता है। यानी कि जब कभी हर तरफ से मदद आना बंद हो जाती है तो ऐसे में साक्षात भगवान धरती पर किसी ना किसी रूप में हमारी मदद करने आते हैं। और यही वह दरवाजा होता है जिसके खुलते ही हमें अपने हर परेशानी का समाधान मिल जाता है। हमारे आज की जानकारी में आप सभी को काफी कुछ नया सीखने को मिलने वाला है।
Door (Darwaza) Shayari in Hindi
हमारी दुनिया में दो प्रकार के दरवाजे होते हैं एक अच्छा और एक बुरा। बस हमारे अंदर यह पहचानने की कला होनी चाहिए कि इन दोनों दरवाजों में से अच्छा कौन सा है और बुरा कौन सा। यदि आप अपनी किस्मत के हिसाब से अच्छा दरवाजा खोल देते हैं तो आपका भविष्य भी चमक जाता है और यदि आप बुरा दरवाजा खोलते हैं तो आपके साथ सब कुछ बुरा ही बुरा होता है। ऐसे में इस बात का सबसे बड़ा खतरा होता है कि इंसान बुरे रास्ते पर जा सकता है।
लगी रहती हैं निगाहे अब दरवाज़े पर,
शायद कोई उनका पैगाम आ जाये।।
Door (Darwaza) Status in Hindi
हमारे आज की जानकारी में आप सभी के मनोरंजन के लिए काफी कुछ दिया गया है जैसे कि दरवाज़ा शायरी 4 लाइन, Darwaza Status, दरवाज़ा शायरी 2 लाइन, दरवाज़ा शायरी 4 लाइन, Door Status In Hindi इत्यादि।
सारी रात मेरे घर का दरवाज़ा खुला रहा, इंतज़ार में,
मैं उनकी राहे देखता रहा, और वो रास्ता बदल चले गए।।Sari Raat Mere Ghar Ka Darwaza Khula Raha, Intezaar Me..
Main Unaki Raah Dekhata Raha, Aur Wo Rasta Badal Chale Gaye..
Door (Darwaza) Quotes in Hindi
बंद कर दिए हैं हमने तो दरवाजे इश्क के,
पर कमबख़्त तेरी यादें तो दरारों से ही चली आई।।उन दिनों घर से अजब रिश्ता था,
सारे दरवाज़े गले लगते थे।।
दरवाजा और दरवाजे पर शायरी हिंदी में
यदि हम उदाहरण के हिसाब से समझे ना 2020 और 2021 का दरवाजा खुलते हैं हमारे जिंदगी में सिर्फ तबाही ही तबाही देखने को मिली। हमें यह देखना है कि 2022 में क्या हमारी किस्मत का दरवाजा खुल सकता है। क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो हमारे काफी सारे रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं जैसे कि नौकरी मिलना, अपने जरूरी कार्य के लिए विदेश जाना, अपने घर वालों को तीर्थ यात्रा पर ले जाना और बीमार आदमी को अस्पताल पहुंचाना।
दिल के दरवाजे पर एक चौकीदार बैठा है पगली,
जो तेरे आलावा किसी और को अंदर घुसने ही नहीं देता।।जब भी उनकी गली से गुज़रता हूँ,
मेरी आंखें एक दस्तक दे देती है,दुःख ये नहीं वो दरवाजा बंद कर देते है,
खुशी ये है वो मुझे अब भी पहचान लेते हैं।।
दरवाजा और दरवाजे पर स्टेटस हिंदी में
कुछ मुलाकाते दरवाजे खोल जाती है,
या तो दिल के या तो आंखो के।।ज़रूरी नहीं कि दस्तक या आहट हमेशा दरवाज़े पर भी हो,
कई बार कुछ ख़ास मेहमान दिल पर भी दस्तक देते हैं।।
दरवाजा और दरवाजे पर कोट्स हिंदी में
कुछ मै थका कुछ मेरे हालात थके,
वो जुगनू थके वो गुज़रती रात थके,मै फिर भी खड़ा रहा हाथ पर दिल के जज़्बात रखे,
कभी तेरा दरवाजा थका कभी दस्तक देते मेरे हाथ थके।।
लेकिन यह सब तभी संभव हो सकता है जब 2022 हर प्रकार से सुरक्षित होगा। क्योंकि 2021 में भी हमें लगातार साल के आखिरी तक सिर्फ बुरी खबर ही सुनाई दी। लेकिन हमें खुशी है कि 2022 में कुछ ना कुछ अच्छा जरूर सुनाई देगा। हमारे आज की जानकारी मुख्य रूप से आपके मनोरंजन के लिए बनाई गई हैं और यदि आपको हमारी हिंदी जानकारी अच्छे लगे हैं तो अपने परिजनों में साझा करें।