जय हिंद दोस्तो, जैसा की आप सभी को मालूम है चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हो गए है, अब बिपिन रावत प्लेन क्रैश वीडियो (Bipin Rawat Plane Crash Video) सामने आया है, जिसमे दावा किया जा रहा है की यह वीडियो क्रैश से ठीक पहले का है। इसे नीलगिरी के जंगलों में एक टूरिस्ट ने अपने मोबाइल फ़ोन से रिकॉर्ड किया है। वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर धुंध के बीच बहुत नीचे उड़ रहा है, यह वीडियो के केवल कुछ ही सेकंड का है,ऐसा कहा जा रहा है कि इसके कुछ ही सेकेंड्स के बाद ही चॉपर पेड़ों से जा टकराया। जांच टीम ने दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर से ब्लैक बॉक्स (Black Box) बरामद कर लिया है, जिसकी सहायता से जांच को आगे बढ़ाया जायेगा।
Bipin Rawat Plane Crash Video
इसी बिच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में घटना के बारे में जानकारी साझा की है, जिसमे वह बताते है की तमिलनाडु के कुन्नूर इलाके में रावत के हेलिकॉप्टर का बुधवार दोपहर 12.08 बजे एटीसी से संपर्क टूट गया था। जब स्थानीय लोग दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर के पास पहुंचे तो उन्होंने पाया की हेलीकॉप्टर आग की लपटों से घिरा हुआ था। स्थानीय लोगों की सहायता से हेलीकॉप्टर में से लोगो को बहार निकला गया। अभी ताज़ा खबर जो निकल कर सामने आई है उसके मुताबिक हेलिकॉप्टर में सवार 13 लोगों शहीद हो गए है। वही ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह वेलिंगटन हॉस्पिटल में लाइफ सपोर्ट पर हैं। उनकी जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
Just after the Mi-17V5 helicopter disappeared into the clouds, One person can be heard asking 'Did it fall down'.
Video via : @NikhilaHenry @TheQuintpic.twitter.com/C0vBvECUxl— Mohammed Zubair (@zoo_bear) December 9, 2021
CDS Bipin Rawat's #HelicopterCrash has more than what meets the eye;
Splinter Group of Indian Deep State may have orchestrated this along lines of Gen Zia ul Haq Plane crash.All efforts underway to avoid digging into the matter & hush it up.#BipinRawat pic.twitter.com/peCP7KMNgi
— Mona Alam (@MonaAlamm) December 8, 2021
चश्मदीद ने क्या कुछ देखा ?
इस हादसे को जिन लोगो ने देखा उनके मुताबिक हेलिकॉप्टर तेजी से पेड़ों से टकराया था, इसके बाद उसमें आग लग गई। एक और चश्मदीद का कहना था कि उसने जलते हुए लोगों को गिरते देखा था। घटना के एक चश्मदीद कृष्णास्वामी ने बताया की ‘मैं अपने घर में था। तभी ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी, जब मैंने बाहर आकर देखा तो एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो रखा था। मैंने 3 लोगो को हेलीकॉप्टर से निकलते हुए देखा था, जो पूरी तरह से आग में झुलसे हुए थे। मैंने स्थानीय लोगों को बुलाया और मदद करने के संपूर्ण प्रयास किये, और फायर ब्रिगेड और इमरजेंसी सर्विसेज को सूचना दी।
ब्लैक बॉक्स क्या होता है?
आपकी जानकारी के लिए बता दे की ब्लैक बॉक्स (Black Box) स्टील या टाइटेनियम से बनी इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्डिंग डिवाइस होता है, जिसमे हादसे पहले की रिकॉर्डिंग होती है, जो जांचकर्ताओं को हादसे की वजह जानने में मदद करता है। लेकिन आपको बता दे की जैसे इसका नाम ब्लैक बॉक्स है वैसा बिल्कुल नहि होता, बल्कि इसका रंग ऑरेंज होता है। इस खबर के बारे मे आपका कुछ कुछ कहना है ? हमे कमेंट करके जरूर बताएं। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Black box retrieved from the crash site of the Mi-17V5 helicopter. The black box can reveal the data about the helicopter's final flight situation and cockpit conversations. pic.twitter.com/2qYSUKFEnk
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) December 9, 2021