Home टेक Samsung Galaxy A13 4G and Galaxy A13 5G Review in Hindi |...

Samsung Galaxy A13 4G and Galaxy A13 5G Review in Hindi | भारत में इस दिन लॉन्च होगा फ़ोन , जाने लीक जानकारी !

नमस्कार दोस्तों, साउथ कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung जल्द Galaxy A13 सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है।  सैमसंग अपनी इस सीरीज के तहत Galaxy A13 सीरीज के स्मार्टफोन को 4G के साथ ही 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश  करेगी। ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि सैमसंग कंपनी का है यह पहला स्मार्टफोन होगा जो 5G होगा जो सबसे सस्ता है। बता दे की इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट से जुड़ी जानकारी लीक हो चुकी है, लेकिन आपको बता दे की चिपसेट की कमी के चलते स्मार्टफोन की लॉन्चिंग में देरी हो रही है।  लेकिन अभी जो ताजा जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक इस सीरीज के स्मार्टफोन का प्रोडक्शन नोएडा स्थित फैक्ट्री में शुरू हो गया है। उम्मीद यह जताई जा रही है कि कंपनी अपने Galaxy A13 4G स्मार्टफोन को भारत में जल्द ही लांच कर सकती हैं, और वही Samsung Galaxy A13 5G  स्मार्टफोन को दिसंबर के महीने में लांच किया जा सकता है।

Samsung Vs Apple  सैमसंग पछाड़ सकता है एप्पलने का मार्केट शेयर ? जाने दोनों कंपनी का मार्केट कैप ?

Samsung Galaxy A13 4G and Galaxy A13 5G Review in Hindi | The phone will be launched in India on this day, know leaked information! | जल्द लॉन्च होंगे ये सस्ते 4G और 5G स्मार्टफोन्स

Samsung Galaxy A13 4G and Galaxy A13 5G Review in Hindi

Galaxy A13 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स  – अगर इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Samsung Galaxy A13 स्मार्टफोन में आपको प्लास्टिक रियर पैनल के साथ ग्लॉसी फिनिश देखने को मिलने वाली है। फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है। Galaxy A13 4G स्मार्टफोन में एक 3.5mm हेडफोन जैनक, यूएसबी-सी पोर्ट और बॉटम में स्पीकर ग्रिल दिया जाएगा। फोन की दूसरी साइड पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर मिलेगा।

Galaxy A13 5G स्मार्टफोन में आपको 6.48 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले  मिलने वाली है, वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ। फोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 6GB रैम और 128GB  इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है। 5000 एमएच की बैटरी, 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट। आपको यह स्मार्टफोन कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं, टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here