नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी को मालूम है मध्य प्रदेश के भोपाल में बीते कुछ दिनों पहले एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की कोशिश की थी, और अभी इसी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है, जी हां, दोस्तों आपको बता दे की इस परिवार के चौथे व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। परिवार के मुख्य संजीव जोशी ने भी देर रात दम तोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते शुक्रवार को संजीव जोशी की छोटी बेटी पूर्वी और मां नंदिनी की मृत्यु हो गई थी। वहीं बीते शनिवार को बड़ी बेटी ग्रीष्मा की भी मृत्यु हो गई थी, और अब घर के मुख्या ने भी दम तोड़ दिया है।
MP Bhopal Family Suicide Case Latest News in Hindi
आपको बता दे इस परिवार की केवल एक महिला बची है, लेकिन बता दे की हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने गंभीर अवस्था में इलाज करवा रहे को 2 लाख रुपये का चेक सौंपा था, जिसका वीडियो और फोटो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। लेकिन विधायक की है सहायता करना उनके ऊपर भारी पड़ गया, अब उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में आनंद नगर में कर्ज़ से तंग आकर पूरे परिवार ने ज़हर खाकर ख़ुदकुशी का प्रयास किया जिनमें से तीन लोगों की दुखद मौत का मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी ने तत्काल संज्ञान लेकर 2 लाख रुपये की राहत राशि उपलब्ध कराई जिसे पीड़ित परिवार को हॉस्पिटल जाकर सौंपा🙏 pic.twitter.com/gy1ZLg02TL
— कृष्णा गौर (@KrishnaGaurBJP) November 27, 2021
BJP विधायक कृष्णा गौर क्यों हो रही है ट्रोल ?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कृष्णा गौर ने ट्वीट कर लिखा है- “गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में आनंद नगर में कर्ज़ से तंग आकर पूरे परिवार ने ज़हर खाकर ख़ुदकुशी का प्रयास किया जिनमें से तीन लोगों की दुखद मौत का मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी ने तत्काल संज्ञान लेकर 2 लाख रुपये की राहत राशि उपलब्ध कराई जिसे पीड़ित परिवार को हॉस्पिटल जाकर सौंपा।”
बहती गंगा में हाथ धोते हुए कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी की इस व्यवहार को अनुचित बताया है, बता दें कि संजीव आईसीयू में भर्ती थे और उनकी स्थिति बेहद नाजुक थी, लेकिन इसके बावजूद बीजेपी विधायक फोटो और वीडियो बनाने के लिए गंभीर अवस्था में मौजूद युवक के पास गए और उनसे बातचीत की। वीडियो शेयर करने के बाद इनकी आलोचना भी की जा रही है, इसी बीच कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘क़र्ज़ के कारण ज़हर खाने वाले जिस बेसुध व्यक्ति को अस्पताल के ICU में चेक देते हुए विधायक कृष्णा गौर व उनके समर्थकों ने जो फ़ोटो सेशन किया था, उसकी भी आज मौत हो गई। ICU प्रोटोकाल का उल्लंघन होने पर ज़िम्मेदार डॉक्टर्स, अस्पताल प्रबंधन, भाजपा नेताओं पर तत्काल प्रकरण दर्ज हो।’ इस खबर पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताएं, देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।