Home सुर्खियां गुना में 22 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या...

गुना में 22 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या | 22-Year-Old Youth Commits Suicide by Jumping in Front of Train in Guna News in Hindi

नमस्कार दोस्तों, मध्यप्रदेश एक बेहद खौफनाक मामला सामने आया है, जी हां दोस्तों आपको बता दें कि गुना में सुसाइड का खौफनाक मामला सामने आया है। 22 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी, हैरान करने वाली बात तो यह है की युवक का शरीर दो बोगियों के बीच फंस गया, जिसके चलते शरीर कई टुकड़ों में बट गया। आपको बता दे की एक पैर फंसकर 53 किलोमीटर दूर राजगढ़ के ब्यावरा तक पहुंचा गया, जबगार्ड की नजर पड़ी तो ट्रेन को रोका गया और बोगी के बीच में फंसे पैर को निकाला गया।

Man Attempt Suicide At Hazratganj Lucknow News in Hindi; हजरतगंज चौराहे पर व्यक्ति ने पेट्रोल डालकर खुदकुशी की

22-Year-Old Youth Commits Suicide by Jumping in Front of Train in Guna, The foot got stuck in the engine and reached Rajgarh 53 km away News in Hindi | गुना में 22 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

22-Year-Old Youth Commits Suicide by Jumping in Front of Train in Guna News in Hindi

इसके बाद जांच पड़ताल शुरू की गई तो पूरा मामला निकल कर सामने आया, युवक मध्य प्रदेश के युवक गुना के कुंभराज का रहने वाला था। शाम को घरवाले उसे ढूंढते हुए थाने पहुंचे थे। रेलवे के अधिकारियों ने परिजनों को जानकारी दी कि बेटे ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है।

बताया जा रहा है कि कुंभराज से बीनागंज के बीच करीब डेढ़ से दो किमी दूर तक युवक के टुकड़ों के चीथड़े मिले है, वही युवक का एक पैर ट्रेन के कोच के पैनल में फस गया था, जो काफी दूर तक जमीन से रगड़ता हुआ चला गया। सूचना मिलने के बाद जीआरपी टीम बीनागंज पहुंची,  और पुलिस द्वारा बाकी बचे हिस्सों का ढूंढा गया। करीब 53 किलोमीटर दूर युवक की टांग का हिस्सा मिला, और शायरियां कई छोटे-छोटे टुकड़े अलग-अलग स्थान पर पाए गए।

परिजनों को कैसे पता चला ?

परिजनों ने बताया कि दिल्ली युवक सोमवार रात अपने घर से निकला था, उसी रात युवक ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी भी की थी, बताया जा रहा है कि वह अक्सर अपने दोस्तों के साथ पार्टी क्या करता था। लेकिन बीते मंगलवार को वह घर वापस नहीं आया, जब लौटने में काफी देर हो गई तो फिर ढूंढने का प्रयास किया गया। लेकिन शाम को परिवार वालों को दुखद सूचना मिलती है कि उनके बेटे ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी है। अभी तक आत्महत्या का कारण नहीं पता चला है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here