Home सुर्खियां फ्रेंडशिप के लिए मना किया तो सिरफिरे प्रेमी छात्र ने ब्लेड से...

फ्रेंडशिप के लिए मना किया तो सिरफिरे प्रेमी छात्र ने ब्लेड से काटा गला, हॉस्पिटल जाकर पूछा- जिंदा है या मर गई

नमस्कार दोस्तों, राजस्थान पाली के एक स्कूल से सनसनी मामला सामने आया है, पाली में एक सिरफिरे छात्र ने एकतरफा प्यार में उसी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा का ब्लेड से गला काट दिया। इस वारदात में पीड़िता छात्रा काफी गंभीर रूप से घायल हो गई है, इस घटना के बाद जख्मी लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया, छात्रा लड़की की स्थिति गंभीर बनी हुई है। हद तो तब हो गई जब सिरफिरे  आशिक आरोपी अस्पताल पहुंचकर लड़की से पूछता है की वह जिंदा है या मर गई।तो चलिए जानते है पूरा मामला क्या है ?

फ्रेंडशिप के लिए मना किया तो सिरफिरे प्रेमी छात्र ने ब्लेड से काटा गला | When refused for friendship, a mad lover student cut his throat with a blade, went to the hospital and asked - alive or dead

फ्रेंडशिप के लिए मना किया तो सिरफिरे प्रेमी छात्र ने ब्लेड से काटा गला

मारवाड़ जंक्शन (पाली) पुलिस ने बताया कि यह खौफनाक मामला बिठोला कलां गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है।मंगलवार को 11वीं की छात्रा अपनी क्लास में ही लंच कर रही थी।  इसी दौरान 12वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र जिसका नाम सोहनलाल है, और उसने अचानक लड़की का गला धारदार ब्लेड से काट दिया।

स्कूल विभाग, टीचर्स को जब इस वारदात के बारे में पता चला, उसके तुरंत बाद घायल छात्रा को मारवाड़ जंक्शन अस्पताल ले जाया गया। जहां पर पीड़िता छात्र का प्राथमिक इलाज किया गया, इसके बाद छात्रा को डॉक्टर विकास गहलोत ने पाली रेफर कर दिया। डॉक्टरों का भी यही मानना है कि छात्रा का गला ब्लेड से काटा गया है।

फ्रेंडशिप के लिए बना रहा था दबाव

साथ के ही छात्रों ने बताया कि सोहनलाल चार दिन से उसे परेशान कर रहा था। बार-बार फ्रेंडशिप का दबाव बना रहा था।  मंगलवार के दिन भी उसने उसे फ्रेंडशिप के लिए बोला था। तब उसने भाई को बुलाकर उसे समझाया भी था, लेकिन वह नहीं माना।  लेकिन समझाने के बावजूद ने मंगलवार को छात्रा पर हमला कर दिया, साथ ही छात्र ने जान से मारने की धमकी दी है। इस खबर पर आपका क्या कुछ कहना है ? हमे कमेंट करके जरूर बताए। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here