Home टेक भारत के सर्वश्रेष्ठ एयर प्यूरीफायर | Best Air Purifier in India 2021...

भारत के सर्वश्रेष्ठ एयर प्यूरीफायर | Best Air Purifier in India 2021 Review, Price, Specification in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं भारत के सर्वश्रेष्ठ एयर प्यूरीफायर (Best air purifier in india 2021) के बारे में, दिल्ली और दिल्ली के आसपास के क्षेत्र में वायु प्रदूषण हर वर्ष काफी अत्यधिक होता है, जिसके चलते हैं बच्चों और बुजुर्गों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप अपने घर के लिए एयर प्यूरीफायर (Air Purifier) खरीदने की सोच रहे हैं तो यह ब्लॉग आपके लिए बेहतर होने वाला है। यहां पर हमने आपके लिए चुनिंदा अच्छे एयर प्यूरीफायर की सूची तैयार की है, जो आपके बजट और आपकी जरूरत अनुसार होने वाली है।

Best Air Purifier in India 2021 Review, Price, Specification, Features and More Information Hindi | भारत के दमदार एयर प्यूरीफायर, सिर्फ धूल और प्रदूषण को ही नहीं बल्कि कोरोना वायरस को भी खत्म करता है।

Best Air Purifier in India 2021 Review, Price, Specification in Hindi

Blue Star Portable Room Air Purifier

ब्लू स्टार कंपनी का यह पोर्टेबल रूम एयर प्यूरीफायर  काफी जबरदस्त है, इस प्यूरीफायर में HEPA, Pre-Filter और Activated Carbon का सपोर्ट आपको मिलता है। जोकि हवा में फैलने वाले वायु प्रदूषण और छोटे-छोटे कण को रोकता है। ब्लूस्टार पोर्टेबल रूम एयर प्यूरीफायर  की कीमत 7,999 रुपये है।

Sharp Air Purifier

इस एयर प्यूरीफायर को बनाने वाली कंपनी ने अपने Sharp Air Purifier में Plasmacluster तकनीक का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही शार्प एयर प्यूरीफायर में एक्टिवेटेड कार्बन, प्री-फिल्टर और HEPA का सपोर्ट भी आपको इसमें मिल जाता है। इन सभी फीचर्स के साथ आपको यह प्यूरीफायर 9,990 रुपये कीमत पर खरीदने को मिलता है।

HAVELLS AP46 Portable Room Air Purifier

HAVELLS कंपनी ने अपने इस एयर प्यूरीफायर को खास तौर पर बड़े कमरों के लिए त्यार किया है। इस प्यूरीफायर में यूवी, कोल्ड Catalyst, एक्टिवेटेड कार्बन और प्री फिल्टर दिया गया है। यह एयर प्यूरीफायर हवा में मौजूद छोटे-छोटे कणों जो प्रदूषण फैलाते है, उन्हें खत्म करता है। इस पर आपको कुछ बैंक की ओर से डिस्काउंट भी मिल सकता है, फ़िलहाल इसकी कीमत14,890 रुपये है।

O2 Cure REME LED

आपको बता दे की यह प्यूरीफायर आपको एक्टिव प्यूरीफिकेशन तकनीक के साथ मिलता है। कंपनी ने दावा किया है कि यह एयर प्यूरीफायर केवल प्रदूषण को ही कम नहीं करता बल्कि कोरोना वायरस को भी खत्म करता है, सबसे अच्छी बात इसकी यह है की इसे अच्छे से धोया जा सकता है। इन सभी सुख-सुविधाओं के साथ यह एयर प्यूरीफायर 21,995 रुपये कीमत पर मिलता है। अगर आपको लगता है की यह जानकारी किसी दोस्त या परिजन के काम सकती है, तो आप उन्हें यह आर्टिकल शेयर कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here