नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं दुनिया की सबसे महंगी घड़ी के बारे में, जैसा की आप सभी को मालूम है पहले डायलर वाली गाड़ियों का काफी इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन बदलते समय के साथ घड़ियों की जगह Smartwatch ने ली है। अब ज्यादातर लोग सामान्य घड़ी की जगह स्मार्ट वॉच इस्तेमाल अधिक करने लगे है, और अब यह लोगो की पहली पसंद बनती चली जा रही है। इस लिए आज हम आपके साथ लिए दुनिया की सबसे महंगी स्मार्टवॉच के बारे में बात करने वाले है, जिसकी कीमत जान कर आपके होस छोड़ने वाले है।
OnePlus Smartwatch Cyberpunk 2077 Limited Edition Review in Hindi | जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
Most Expensive Smartwatch in the World 2021 in Hindi
TAG Heuer Carrera Connected
स्विजरलैंड की घड़ी निर्माता कंपनी TAG Heuer के पास वैसे तो कई महंगी स्मार्ट वॉच का कलेक्शन है, लेकिन इनमें से सबसे महंगी गाड़ी की बात करें तो Carrera Connected है। इस स्मार्टवॉच की कीमत की बात करे तो यह 1500 डॉलर (करीब 1,11,466 रुपये) है।आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस स्मार्ट वॉच को गूगल और Intel ने मिलकर तैयार किया है। इसमें titanium का इस्तेमाल किया गया है। इसकी स्क्रीन स्क्रैच रसिस्टेंट है। इस स्मार्टवॉच में आपको 1.6 GHz का इंटेल प्रोसेसर और 410mAh की बैटरी मिलती है, अगर आप इस स्मार्टवॉच को फुल चार्ज करते है तो आप इसे 25 घंटों तक लगातार इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को वॉच में बिल्ट-इन वॉयस कमांड, जीपीएस, माइक्रोफोन, गूगल ट्रांसलेट, मैप्स और गूगल फिट का सपोर्ट मिलता है।
Kairos Hybrid Watch
आपको बता दे की इस वॉच को बेस्ट डिजाइन का अवार्ड मिला है। इसमें आपको डुअल डिस्प्ले मिलती है, जिसमें ट्रांसपेरेंट डिजिटल डिस्प्ले के साथ एक एनालॉग स्क्रीन शामिल है। जब इस घड़ी पर मैसेज आता है तो यूजर को ट्रांसपेरेंट स्क्रीन पर दिखेगा, और जब कोई भी मैसेज नहीं होगा तब यूजर को वॉच में एनालॉग डिस्प्ले देखने को मिलेगी।
Louis Vuitton Tambour Horizon Connected
घड़ियों के मामले मेंविश्व के सबसे प्रसिद्ध लक्जरी ब्रांड की बात आती है तो सबसे पहले Louis Vuitton Tambour Horizon Connected का नाम सबसे ऊपर आता है। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह ब्रांड कपड़े, गहने, जूते, हैंडबैग से लेकर घड़ियां तक बनाता है। इस स्मार्ट वॉच में आपको गूगल का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है, शानदार बैटरी बैकअप भी इसमें आपको मिलता है, इस सभी फीचर के साथ इस स्मार्ट वॉच की कीमत 3000 डॉलर (करीब 2,22,932 रुपये) है।
Montblanc Timewalker e-Strap
Montblanc एक जर्मनी कंपनी है, जो केवल लग्जरी वॉच बनाती है। कंपनी ने 2015 में ई-स्ट्रैप को मार्केट में लांच किया था, जिसे Montblanc Timewalker e-Strap कहा जाता है। बता दे की इस वॉच को वायरलेस नेटवर्क के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। इस घड़ी में आपको कॉल से लेकर मैसेज तक का नोटिफिकेशन मिलती है। इस से आप अपनी हेल्थ का भी ध्यान रख सकते है। इस Watch की कीमत 3,117 डॉलर यानी करीब 2,31,626 रुपये है। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कर सकते हैं, इसी तरह की जानकारी पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।
Facebook New Smartwatch Review in Hindi | Facebook स्मार्टवॉच में क्या होगा खास, कब होगी लांच ?