Home सुर्खियां Class 8th Student Died Due to Fever News in Hindi | बुखार...

Class 8th Student Died Due to Fever News in Hindi | बुखार से किशोर की मौत, डेंगू के 19 नए मरीज मिले

नमस्कार दोस्तों सहारनपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पर बुखार ने कक्षा आठ के छात्र की जान ले ली। बताया जा रहा है कि बुखार का प्रकोप सर्दी बढ़ने के बाद भी कम नहीं हो रहा है। बताया जा रहा है कि 3 महीने से लोग बुखार से लड़ रहे हैं, लेकिन बुखार है कि हर बार अलग-अलग रूप लेकर परेशान करने आ जा रहा है। एक के बाद एक अलग अलग गांव में बुखार बढ़ता जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग भी इस बात से हलकान है। आमतौर पर सर्दी बढ़ जाने पर बुखार कम हो जाता है।

🦟 डेंगू और मलेरिया मच्छर शायरी स्टेटस कोट्स | Dengue & Malaria Mosquito Quotes Shayari Status in Hindi

Class Eight Student Died Due to Fever News in Hindi | Death Due to Fever in Saharanpur | Teenager dies of fever, 19 new dengue patients found | बुखार से किशोर की मौत, डेंगू के 19 नए मरीज मिले

Class Eight Student Died Due to Fever News in Hindi

लेकिन सहारनपुर जैसा इलाकों में बुखार जाने का नाम नहीं ले रहा है। बताया जा रहा है कि इस बुखार की चपेट में आठवीं क्लास का छात्र जोकि 13 वर्ष का है और लक्ष्य इसका नाम है। बताया जा रहा है कि 3 दिन पहले लक्ष्य को बुखार हुआ था और स्वजन ने उसे चिकित्सक को दिखाया था। लेकिन तबीयत ठीक होने की जगह बिगड़ती चली गई। स्वजन उसे लेकर सहारनपुर चले गए लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। छात्र की मौत से स्वजन में हंगामा मच गया और स्कूल में भी छात्र के जाने का शोक व्यक्त किया जा रहा है।

इस बात को देखते हुए सोमवार को स्कूल में अवकाश छुट्टी घोषित कर दी गई। बताया जा रहा है कि 2020 से 21 तक कोई ना कोई बड़ी बीमारी आती जाती रहती है। पहले कोरोना महामारी का डर था और अब बुखार का खौफ दिखाई दे रहा है वही दूसरी तरफ धुंए के पॉल्युशन से भी लाखों लोग बीमार दिखाई दे रहे हैं।

Health Benefits of Goat Milk | जाने बकरी के दूध 5 बड़े फायदे, डेंगू वालो के लिए !

Death Due to Fever in Saharanpur

आज की जानकारी में सहारनपुर में बुखार की वजह से 13 साल के लड़के की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मृत लड़का 8वी कक्षा में पड़ता था और लड़के के कथिक रूप से मौत पर स्कूल में सोमवार के दिन छुट्टी घोषित कर दी गई है। Death due to fever in UP अपडेट लगातार हम आपके लिए लेकर आते रहते हैं। तो अगर आपको जानकारी अच्छी लगी है तो जरूर शेयर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here