Home सुर्खियां Mi Smartphone Explodes, Brother & Sister Injured News in Hindi | MI...

Mi Smartphone Explodes, Brother & Sister Injured News in Hindi | MI स्मार्टफोन में हुआ विस्फोट, भाई-बहन हुए घायल हादसे का कारण ?

नमस्कार दोस्तों, आज की खबर बेहद चिंताजनक है, जी हां दोस्तों आपको बता दे की कोटा के तलवंडी इलाके में MI  स्मार्टफोन की बैटरी फटने का मामला सामने आया है। यह हादसा उस दौरान हुआ जब दो बहन भाई पढ़ाई कर रहे थे। जिस दौरान मोबाइल की बैटरी में विस्फोट हुआ, उस दौरान मोबाइल फ़ोनटेबल पर किताबों के सहारे रखा हुआ था। अचानक स्मार्टफोन में काफी तेज विस्फोट हुआ, धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज पड़ोसियों तक ने सुनी गई। इस धमाके में दोनों भाई-बहन को चोटे आई है, दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Why Do Mobiles Blast? | स्मार्टफोन में क्यों होता है ब्लास्ट | फोन ब्लास्ट से बचने के लिए क्या कर सकते हैं ?

Mi Smartphone Explodes, Brother and Sister Injured News in Hindi | MI का मोबाइल फटा, पड़ोसियों तक ने सुना धमाका, कमरे में बहन का चेहरा और भाई का हाथ झुलसा, सर्विस सेंटर से बदलवाई थी बैटरी

Mi Smartphone Explodes, Brother & Sister Injured News in Hindi

तलवंडी निवासी महावीर जैन ने मीडिया को बताया कि शुक्रवार को उनके छोटे भाई संदीप जैन का बेटा अयन जिसकी उम्र 16 वर्ष है, और बेटी श्रीति जैन जिसकी उम्र 11 वर्ष है, दोनों एक साथ घर में पढ़ाई कर रहे थे। MI मोबाइल टेबल पर किताबों पर रखा था। इसी बिच तकरीबन देर रात 12:00 बजे MI स्मार्टफोन में धमाका हो गया। उस दौरान अयन सामने बैठा हुआ था। श्रीति उसके पास खड़ी थी। धमाके की आवाज बहुत तेज थी, जो पड़ोस के घर तक भी सुनी जा सकती थी। इस विस्फोट में अयन का हाथ जल गया गया है, और वही श्रीति के चेहरे पर चोट आई। जिस किताब पर फ़ोन रखा था वो भी जल गया है।

Why Do Mobiles Blast? | स्मार्टफोन में क्यों होता है ब्लास्ट | फोन ब्लास्ट से बचने के लिए क्या कर सकते हैं ?

महावीर जैन आगे बताते हैं कि अयन कक्षा 11 और श्रीति कक्षा 6 में पढ़ते हैं।गरिमत यह रही की इस हादसे में दोनों बच्चे बाल बाल बचे है। अगर यही स्मार्टफोन किताब के बजाय हाथ में होता तो बड़ा हो सकता था। साथ उन्होंने बताया की एक साल पहले फ़ोन की बैटरी को बदला गया था, जो MI के सर्विस सेंटर से ही ली थी। आपको इस बात का खास तोर ध्यान रखना है की फ़ोन को सोते समय खुद से दूर रख आकर शोय। इस खबर पर आपकी क्या राय है हमे कमेंट करके जरूर बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here