Home सुर्खियां Preparation for lockdown in Delhi News in Hindi | दिल्ली सरकार...

Preparation for lockdown in Delhi News in Hindi | दिल्ली सरकार लगाएगी संपूर्ण लॉकडाउन, ऐसे होती है एयर क्वालिटी की पहचान

नमस्कार दोस्तों, बीते कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या काफी अधिक बढ़ चुकी है, जिसके चलते केजरीवाल सरकार बेहद चिंतित है। अब दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल  बताया है की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण पर रोकथाम लगाने के लिए वे संपूर्ण लॉकडाउन जैसे कदम उठाने को पूरी तरह तैयार हैं। इसी के साथ सरकार ने यह भी कहा है की इन कदमो से  सिर्फ कुछ समय का प्रभाव पड़ेगा। इसी के साथ केजरीवाल सरकार तर्क देती है कि केवल दिल्ली में ही नहीं बल्कि दिल्ली के आसपास एनसीआर इलाकों में भी लॉकडाउन लगाने की आवश्यकता है। वही दूसरी और केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दिल्ली और उत्तरी राज्यों में वर्तमान में पराली जलाना प्रदूषण का प्रमुख कारण नहीं है क्योंकि यह प्रदूषण में केवल 10% है।

Delhi Pollution Report Live Update News in Hindi | दिल्ली में पॉल्यूशन के चलते लग सकता है संपूर्ण लॉकडाउन ?

Preparation for lockdown in Delhi News in Hindi | Delhi AQI improved on Sunday, Delhi govt to submit lockdown plan in supreme court today | दिल्ली सरकार लगाएगी संपूर्ण लॉकडाउन, ऐसे होती है एयर क्वालिटी की पहचान

Preparation for lockdown in Delhi News in Hindi

इसी बिच एक अच्छी खबर भी सामने आई है, जी हां दोस्तों आपको बता दे की बीते कुछ दिनों के मुकाबले राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी रविवार को पहले के मुकाबले बेहतर दिखाई दी। वही रविवार से पहले की बात करें तो शनिवार को दिल्ली में AQI 437 था, जबकि रविवार का 24 घंटे का औसत AQI 330 आज गया है। एयर क्वालिटी चेक करने वाली वेबसाइट ने इसकी जानकारी दी है कि दिल्ली प्रदूषण में कमी आने के कारण रियाणा और पंजाब में पराली जलाने की गतिविधियों में गिरावट आने से हुआ है। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की राजधानी दिल्ली में बीते शुक्रवार को वायु प्रदूषण सबसे चरम सीमा पर था AQI 471 . जो कि इस मौसम का अब तक का सबसे खराब था। लेकिन अब खबरे यह भी सामने आ रही है की दिल्ली में 16 नवंबर यानी मंगलवार को वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

रविवार को कम जलाई गई पराली

सफर ने दावा किया कि रविवार को दिल्ली में पीएम 2.5 पॉल्यूशन में पराली जलाए जाने की हिस्सेदारी 12 फीसदी थी, जबकि इस से पहले शनिवार को हिस्सेदारी 31 फीसदी थी। अगर 4 नवंबर से लेकर 13 नवंबर तक के आंकड़ों को देखे तो राजधानी दिल्ली में पराली जलाने के कारण होने वाली हिस्सेदारी 25 से 28 फीसदी  रही है।

ऐसे होती है एयर क्वालिटी की पहचान

  • 0 से 50 के बीच का AQI अच्छा माना जाता है
  • 51 से 100 के बीच का AQI संतोषजनक माना जाता है
  • 101 से 200 के बीच का AQI सामान्य माना जाता है
  • 201 से 300 के बीच का AQI खराब माना जाता है
  • 301 से 400 के बीच का AQI बहुत खराब माना जाता है
  • 401 से 500 के बीच का AQI गंभीर माना जाता है

Delhi Pollution Report Live Update News in Hindi | दिल्ली में पॉल्यूशन के चलते लग सकता है संपूर्ण लॉकडाउन ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here