Home सुर्खियां Delhi Pollution Report Live Update News in Hindi – दिल्ली में पॉल्यूशन...

Delhi Pollution Report Live Update News in Hindi – दिल्ली में पॉल्यूशन के चलते लग सकता है संपूर्ण लॉकडाउन ?

नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी को मालूम है देश की राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से पॉल्यूशन लेवल काफी अधिक बढ़ चुका है, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो चुकी है की संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की नौबत आ चुकी है, आपकी जानकारी के बता दे कि अरविंद केजरीवाल की सरकार आम आदमी पार्टी ने 1 हफ्ते के लिए राजधानी दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद कर दिया है, साथ ही दिल्ली के सभी सरकारी कर्मचारियों को वर्कफ्रॉम होम दे दिया गया है।

Delhi Pollution Report Live Update News in Hindi | केजरीवाल सरकार ने एक हफ्ते के लिए बंद किए स्कूल, सरकारी कर्मचारी भी घर से काम करेंगे | दुनिया के 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर

Delhi Pollution Report Live Update News in Hindi

देश की राजधानी दिल्ली में आंशिक लॉकडाउन जैसे यह फैसले पॉल्यूशन के मसले पर की गई इमरजेंसी मीटिंग में किए गए।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने फैसले का ऐलान कर दिया है, और साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि परिस्थितियां नियंत्रण में नहीं आती तो आने वाले दिनों में दिल्ली में संपूर्ण योगदान लगाया जा सकता है, जिस पर विचार विमर्श किया जा रहा है। प्राइवेट गाड़ियों को बंद करने का भी सोच रहे हैं, और दिल्ली में हो रहे हैं सभी कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी पर भी कुछ समय के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।

दिल्ली में पॉल्यूशन के चलते लग सकता है संपूर्ण लॉकडाउन ?

दिल्ली में कुछ समय से वायु प्रदर्शन में गंभीर सर पर बढ़ोतरी देखने को मिली है, राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के कारण हालत कितने खराब हो चुके है इसका अनुमान आप इस बात से लगा सकते है की विश्व के 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में दिल्ली पहले पायदान पर है, हैरान करने वाली बात तो यह है की इस सूचि में भारत के तीन बड़े शहर शामिल है, जिस मेमुंबई और कोलकाता भी है। स्विट्जरलैंड आधारित क्लाइमेट ग्रुप I QAir ने यह रिपोर्ट पेश की है, आपको बता दे की यह संगठन वायु प्रदूषण पर अपनी नजर रखता है।

दुनिया के 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर

  • शहर दिल्ली, भारत 556
  • लाहौर, पाकिस्तान 354
  • सोफिया, बुल्गारिया 178
  • कोलकाता, भारत 177
  • जगरेब, क्रोएशिया 173
  • मुंबई, भारत 169
  • बेलग्रेड सर्बिया 165
  • चेंगदू, चीन 165
  • स्कोपजे, नॉर्थ मैसेडोनिया 164
  • क्राको पोलैंड 160

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here