आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र के अमरावती में शुक्रवार को हुई हिंसा और पथराव के विरोध में दूसरे पक्ष की ओर से आज शहर बंद का ऐलान किया गया था, आज यानि 13 नवंबर 2021 की सुबह तकरीबन 10:00 बजे शहर के राजकमल चौक और गांधी चौक पर हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर प्रदर्शन के लिए उतरे थे, लेकिन इसी बिच भीड़ में से कुछ लोगो न पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी शुरू कर दीे, जिसके बाद पुलिस का मजबूरन भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा, जिसके चलते कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए है।
Maharashtra Amravati Violence Video Update News in Hindi
अभी जो ताजा जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक अभी भी प्रदर्शनकारियों द्वारा पत्थरबाजी के मामले सामने आ रहे हैं, पुलिस इस सब पर नियंत्रण पाने के लिए अपनी ओर से भरपूर प्रयास कर रही है, बेड पर नियंत्रण पाने के लिए ग्रामीण इलाकों से भी फोर्स को शहर में बुलाया गया है। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी बता दे की त्रिपुरा इलाके में हुए सांप्रदायिक दंगों के विरोध में महाराष्ट्र के कई शहरों में शुक्रवार को मुस्लिम संगठनों ने बंद का ऐलान किया था।जिसमे सबसे ऊपर नाम रजा अकादमी नाम एक संस्था का आ रहा था, इस दौरान नांदेड, मालेगांव और अमरावती इलाको में हिंसा देखने को मिली।
यही नहीं बल्कि इस हिंसा में कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है, और कई पुलिसकर्मी घायल हुए है, और दो पुलिस अधिकारी भी घायल हुए है, जिन सभी को इलाज के लिए हस्पताल में भेज दिया गया है, इस हिंसा को रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा, और भीड़ को तितर-बितर किया गया।
कल अमरावती के इन इलाकों में हुई थी हिंसा
शुक्रवार को एक विशेष समुदाय के की तरफ से घोषित बंद के दौरान अमरावती के जयस्तंभ चौक, मालवीय चौक, ओल्ड कॉटन मार्केट रोड, इरविन चौक, चित्रा चौक, प्रभात चौक और चौधरी चौक से मार्च कर करते हुए भीड़ जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंची, प्रदर्शनकारियों ने बीच रास्ते में खुली कई दुकानों पर पत्थरबाजी की और आप के हवाले कर दिया। खबरें यह भी सामने आ रही है कि दुकानों पर लूटपाट की गई है।
Lawlessness being witnessed in #Maharashtra is a reminder of Azad Maidan riots.
Rumours are spread about violence in Tripura & a bandh gets called that turns violent.
Angry mob goes on a rampage in Amravati, Malegaon & Nanded to protest against something that didn't happen!! pic.twitter.com/F27EE4YCbU
— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) November 13, 2021
अमन का नाम, 'दंगा' भड़काने का काम?
Dear @RahulGandhi @priyankagandhi#SalmanKhurshid what to call it violence to protest violence, or do you have guts to name d perpetrators of this branded pattern anywhere, everywhere!#Jihad#Riots #Maharashtra #Amravati pic.twitter.com/5Cs4pRH6Pf— Debashish Sarkar 🇮🇳 (@DebashishHiTs) November 12, 2021
Riots are raging in Malegaon, Nanded & Amravati, due to of mosque burning in #Tripura
BJP takes potshots at the Maha Vikas Aghadi Govt of Maharashtra over #Malegaon Violence
Hindu Muslim Riots are regular feature in the biggest democracy shining #India #Maharashtra #Breaking pic.twitter.com/mDxcUPcmsI— 🌎 Sarwar 🌐 (@ferozwala) November 12, 2021
इस सब के बाद व्यापारियों का समर्थन देने के लिए भारतीय जनता पार्टी और बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कोतवाली थाने पहुंचे और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया। इसी के साथ तोड़फोड़ के विरोध में शनिवार (13 दिसंबर) को अमरावती बंद की घोषणा की गई। लेकिन भीड़ ऐसा हो गई, और पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का कहना है कि उनके प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी नहीं की बल्कि विशेष समुदाय के लोगों ने भीड़ में घुसपैठ कर कर पत्थरबाजी की है। अभी भी महाराष्ट्र में स्थिति नाजुक भी हुई है, और कई इलाको में पुलिस को तैनात किया गया है। इस खबर पर आपकी क्या राय है कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।