सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में क्या कुछ हो रहा है वह पहले आप खुद देख लीजिए। बताया जा रहा है कि यह वीडियो लखनऊ सचिवालय के अल्पसंख्यक विभाग का है जहाँ पर अश्लीलता और शर्मनाक हरकत दिखाई दे रही है। इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि इच्छाराम यादव हैवानियत की सभी हरकते पार करता हुआ दिख रहा है। वीडियो में इच्छाराम यादव महिला के साथ मे छेड़ छाड़ करता हुआ साफ दिख रहा है। वीडियो को खुद पीड़ित महिला द्वारा बनाया गया है ताकि दुनिया के सामने हैवान की हरकत दिखाई जा सके।
Lucknow Secretariat Officer Ichharam yadav Arrested Viral Video Watch
वीडियो में साफ देख सकते हैं कि इच्छाराम यादव नामक अधिकारी महिला के साथ मे खुलेआम छेड़ छाड़ कर रहा है। महिला ने कई बार विरोध किया लेकिन अधिकारी मानने को तैयार नही हो रहा है। वीडियो बेहद ही शर्मनाक है और जानकारी के मुताबिक महिला अल्पसंख्यक में ही तैनात है। इच्छाराम यादव पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि इच्छाराम यादव लगातार 18 साल से छेड़ छाड़ करता आ रहा है। पीड़िता हुसैनगंज थाने में केस दर्ज कराया था।
महिला से कर रहा था अश्लील हरकत, पुलिस ने किया इलाज
बताया जा रहा है कि छेड़ छाड़ करने वाले इस आरोपी को गिरिफ्तार कर लिया गया है। जैसा कि हम देख सकते हैं कि वीडियो में अश्लील अधिकारी इच्छाराम यादव की तसवीर साफ दिखाई दे रही है, लेकिन पीड़ित महिला की तसवीर को छुपा के रखा हुआ है। वीडियो और रिपोर्ट के मुताबिक स्पष्ट रूप से ये नही कह सकते हैं कि महिला कौन है और कहा कि रहने वाली है लेकिन खबर पक्की है कि लखनऊ के अधिकारी इच्छाराम यादव ने ये सब वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये भी बताया जा रहा है कि अपराधी 18 साल से इस प्रकार की हरकत को अंजाम दे रहा था।
World’s largest Shiva Statue & Complete Information About Joy Ride (Helicopter Ride)
आपको आज की जानकारी में कितनी सच्चाई और कितना दर्द दिख रहा है आप हमें बता सकते हैं। देश विदेश से इस प्रकार के वारदात सामने आते रहते हैं जिसकी वजह से डिपार्टमेंट का नाम खराब होता रहता है। जानकारी पढ़ने के लिए धन्यवाद।