Home सुर्खियां Truck-Auto Road Accident in Assam News in Hindi | असम में ट्रक-ऑटो...

Truck-Auto Road Accident in Assam News in Hindi | असम में ट्रक-ऑटो की टक्कर, छठ मनाकर लौट रहीं 5 महिलाओं सहित 10 की मौत

नमस्कार दोस्तों, असम से एक बेहद दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां, दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की असम में गुरुवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। आपको बता दें कि यह दर्दनाक हादसा त्रिपुरा बॉर्डर के करीबी करीमगंज जिले के पाथरखेड़ी में NH-8 पर हुआ है। अभी जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिकयहां छठ मनाकर लौट रहे लोगों के ऑटो को तेज सफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।  यह टक्कर इतनी भयानक थी कि 9 लोगो की मौका ए वारदात पर मृत्यु हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन बाद में उस व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया।

Truck-Auto Road Accident in Assam News in Hindi | Truck-auto collision in Assam, 10 killed including 5 women returning after celebrating Chhath | भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Truck-Auto Road Accident in Assam News in Hindi

NH-8 पर हुए इस हादसे में मरने वाले में 5 महिलाएं, 2 बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है की हादसे के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार है, असम पुलिस स्थानीय लोगों और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की सहायता से घटना का जायजा ले रही है, वही ड्राइवर को पकड़ने के लिए पुलिस तलाश शुरू कर दी है।

Truck-Auto Road Accident in Assam News in Hindi | Truck-auto collision in Assam, 10 killed including 5 women returning after celebrating Chhath | भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना खतरनाक था, की टक्क्र की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी जिसके बाद वह लोगो को बचाने के लिए दुर्घटनाग्रस्त हुए ऑटो के नज़दीक पहुंचे और लोगो को बहार निकालने का प्रयास किया गया, और साथ ही असम पुलिस को इस घटना की सुचना दी गई, पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से मृतकों और घायलों को बहार निकाला। छठ पूजा के त्यौहार पर यह एक बेहद दुःखद दुर्घटना है, जिसमे 10 लोगों की जान जा चुकी है। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here