नमस्कार दोस्तों पुलिस की वर्दी (Police Uniform) पर बेहतरीन शायरी स्टेटस और कोट्स आज की जानकारी में दिए गए हैं। जैसा कि हम सभी देख सकते हैं कि आज के जमाने में पुलिस वाले काफी ज्यादा इमानदार हो गए हैं और देश के अलग-अलग राज्यों से कुछ इस प्रकार की खबरें आती रहती हैं जिसमें हम पुलिस की ईमानदारी देख सकते हैं। आपको बताना चाहते हैं कि पुलिस की नौकरी काफी ज्यादा मेहनत वाली होती है और इस नौकरी में 24 घंटे में ड्यूटी पर रहना पड़ता है। आए दिन हमारे देश में कोई ना कोई प्रधानमंत्री या फिर कोई बड़ा चीफ गेस्ट आता रहता है।
पुलिस शहीद दिवस कोट्स, स्लोगन | Police Commemoration Day Quotes, Slogan in Hindi
Police Uniform Shayari Quotes in Hindi
ऐसी हालत में जिस राज्य में चीफ गेस्ट आ रहा है उसके सम्मान और उसके पप्रोटेक्शन के लिए राज्य के पुलिस को 24 घंटे ऑन ड्यूटी रहना पड़ता है। ऐसे में देश विदेश के सभी पुलिस वालों को सम्मान देने के लिए आज हम आप सभी के लिए बेस्ट पुलिस की वर्दी पर शायरी और Police Status For Whatsapp लेकर आए हैं। वैसे तो हमारे देश में काफी सारे पुलिस वाले ऐसे भी होते हैं जो कि हर एक चीज पैसा लेकर करते हैं और इनके अंदर इमानदारी नहीं होती है।
तन पर जब सब के रग लगे।
जब होली की हुड़दग सजे।
जब चारो ओर उमग जगे।
जब दुनिया फगुना जाती है,
तब पुलिस ड्यूटी निभाती है॥हाथो मे रग गुलाल भरे,
नीले पीले, कुछ लाल हरे,
सब रग “भागवत”हाथ धरे,
जब दुनिया ए मुस्काती है।
तब पुलिस ड्यूटी निभाती है।रात मे केवल चोर ही नही घूमा करते है,
पोलिस वाले भी रात मे घूम कर रक्षा करते है.धूप छाव सब सह जाते,
जीवन पथ दुर्गम गह जाते,
अरमान न बाकी रह जाते,
जब सजती है तन पर खाकीवर्दी वालो के जीवन का भी अजब फ़साना है,
तीर भी चलाना है और परिन्दे को भी बचाना है.रात को आँखो मे नीद नही, ना दिल मे करार,
ये मोहब्बत नही, खाकी की नौकरी है मेरे यार.
पुलिस की वर्दी पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में
इन चंद पुलिस वालों की वजह से पूरे पुलिस डिपार्टमेंट को नाराज होना पड़ता है और जो भी नुकसान हुआ है उसके लिए शर्म से सिर झुकाना पड़ता है। लेकिन हमारे देश में काफी सारे लोग ऐसे भी हैं जोकि बॉलीवुड में दिखाई गई फिल्मों को देखकर एक ईमानदार पुलिस वाला बनना चाहते हैं। आज की जानकारी में पुलिस की वर्दी पर एक से एक बढ़िया 2021 के बेस्ट शायरी स्टेटस और सुविचार दिए गए हैं जिसे आप पुलिस वालों को सम्मान देने के लिए ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं। आशा करते हैं कि हमारी आज की जानकारी आपके काफी ज्यादा काम आने वाली हैं।
भले डांट घर में तू बीबी की खाना
भले जैसे तैसे गृहस्थी चलाना
भले जा के जंगल में धूनी रमाना
मगर मेरे बेटे कचहरी न जानाकचहरी की गुंडों की खेती है बेटे
यही जिंदगी उनको देती है बेटे
खुले आम कातिल यहाँ घुमते है
सिपाही दरोगा चरण चूमते है.मुझे अभिमान है इसका कि मैं हूं अंग वर्दी का,
बड़ी किस्मत से मिलता है ए खाकी रंग वर्दी का।जो बेईमान है ये वर्दी उन्हे मजबूर बनाती है
जो ईमानदार है ये वर्दी उन्हे मजबूत बनाती है
खाकीवाले कहलाते हैं।
खाकीवाले कहलाते हैं।
“जिनके काधो पर भार रखा,
जन जन की अभिलाषा का।
जो धरती पर अपवाद बने
मानव की परिभाषाओ का ।
मानव का जो तन रखकर भी
निज अधिकारों से वचित होते ।
जो तुम्हे सुरक्षित रखने को,
खुद रात रात भर ना सोते ।
जो सब की खुशियो की खातिर ,
खुद की खुशिया सुलगाते है।
खाकीवाले कहलाते हैं,
खाकीवाले कहलाते हैसुनसान अधेरी रातो मे
चुपचाप कही सन्नाटो मे,
छोटी और मोटी बातो मे,
जो घूम घाम थक जाता है।
वो कब सोया तुम क्या जानो????पत्थर खाकर भी खड़ा रहा,
वो लहू बहाकर अड़ा रहा,
गोली खाकर जो पड़ा रहा,
वो कब कैसे मर जाता है।
कोई कब रोया तुम क्या जानो????जो पोलिस की बात करता है,
वही पोलिस से डरता है.जब दुनिया जश्न मनाती है।
तब पुलिस फर्ज निभाती है।
इससे पहले भी हम आपके लिए पुलिस के ऊपर काफी सारी जानकारी फोन महत्वपूर्ण बातें लेकर आ चुके हैं लेकिन काफी सारे लोग पुलिस की वर्दी पर शायरी देखना चाहते थे। ऐसे में आप सभी के डिमांड पर हम आपके लिए पुलिस की वर्दी पर शायरी और सुविचार लेकर आए हैं। हमारी आज की जानकारी को पढ़ने के लिए और अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद।