Home शायरी व्रत (उपवास) अनमोल विचार शायरी स्टेटस | Fasting (Vrat) Shayari Status Quotes...

व्रत (उपवास) अनमोल विचार शायरी स्टेटस | Fasting (Vrat) Shayari Status Quotes in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज की जानकारी में व्रत (उपवास) कोट्स शायरी और स्टेटस (Fasting (Vrat) Shayari Status Quotes in Hindi) दिए गए हैं। हमारे देश में ज्यादातर सभी लोग व्रत रखने पर विश्वास करते हैं। देखा जाए तो व्रत रखने से आपका स्वास्थ भी अच्छा रहता है। इसके साथ-साथ हमारे मन में से नकारात्मक शक्ति बाहर निकलती है और हमारा दिमाग अच्छे से काम करता है। गांव में हमने देखा है कि वहां पर लोग व्रत रखने के साथ-साथ यथा शक्ति दान करते हैं। व्रत रखने से शरीर को काफी सारे फायदे होते हैं जैसे कि हमारा पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है। जिसकी वजह से हम अच्छा महसूस करते हैं।

Navratri Food Recipes In Hindi: नवरात्रि और अन्य धार्मिक दिनों के लिए 9 रेसिपी !

Best Collection of Fasting (Vart) Shayari Status Quotes in Hindi for WhatsApp DP FB Insta Reels Twitter Reddit | व्रत (उपवास) अनमोल विचार शायरी स्टेटस हिंदी में

Fasting (Vrat) Shayari in Hindi

जो लोग शारीरिक रूप से कमजोर होते हैं उन्हें व्रत नहीं रखना चाहिए। ऐसे लोगों को व्रत का बारे में सोचना भी नहीं चाहिए। जिनके मन में लालच होता है उन्हें भी व्रत रखना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से उनके मन में भक्ति की भावना जागती हैं। अगर हेल्थ की बात करें तो आपने देखा होगा जो लोग ज्यादा खाते हैं उनके मन में आलस्य पैदा हो जाता है। व्रत को अच्छे नजरिया से देखना चाहिए और इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए।

Navratri 2023: नवरात्र के 9 दिन पहने ये अलग-अलग रंग के वस्त्र! माँ दुर्गा होंगी खुश

मन में श्रद्धा रख करके
व्रत अपना साकार करो
ईश्वर को थोड़ा भज लो
थोड़ा सा फलाहार करो
ये थोड़ा थोड़ा ही आपके
जीवन को बड़ा बनाएगा
किश्मत आपकी चमकेगी
सुख दौड़ा दौड़ा आएगा ।।
वेदप्रकाश वेदांत

Fasting (Vrat) Status in Hindi

व्रत में अदम्य शक्ति है
ये सबसे पावन भक्ति है
इससे बढ़कर भला कहाँ
इस दुनियाँ में अनुरक्ति है ।।
वेदप्रकाश वेदांत

उपवास करने के धार्मिक और
वैज्ञानिक दोनों प्रकार के लाभ है,
जिनका धर्म में विश्वास है उन्हें
धार्मिक लाभ के साथ वैज्ञानिक
लाभ मिलता है. जिन्हें तकनीकी
और विज्ञान में विश्वास है उन्हें
वैज्ञानिक लाभ के साथ-साथ
धार्मिक लाभ भी होता है.

कुछ लोग व्रत रहने के दौरान
समान्य दिनों से भी ज्यादा खाते है,
अगर व्रत के दौरान भूख का
एहसास न हो तो व्यर्थ है. व्रत
और उपवास रहना।

Fasting (Vrat) Quotes in Hindi

व्रत एक तपस्या है इसे
पूर्ण करो ह्रदय से तुम
नित ईश्वर का ध्यान करो
दूर रहोगे भय से तुम ।।
वेदप्रकाश वेदांत

व्रत का धर्म से जुड़ना स्वाभाविक है,
क्योंकि शारीरिक स्वास्थ्य के लिए
व्रत रहना भी धर्म है. मन में कोई
सकारात्मक भाव रखकर व्रत करना
धर्म है.

जिन व्यक्तियों को क्रोध ज्यादा आता है,
उन्हें व्रत रहना चाहिए। इससे उन्हें अवश्य
लाभ मिलेगा। यह मेरा स्वयं का अनुभव है.

व्रत (उपवास) अनमोल विचार हिंदी में

हमारे आज की जानकारी में Fasting (Vrat) Shayari Status Quotes in Hindi, उपवास शायरी और व्रत पर अनमोल विचार दिए गए हैं। हिंदुस्तान में बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो कि हर सोमवार का व्रत रखते हैं। ऐसा जरूरी नहीं है कि आपको भी व्रत रखना चाहिए यह आपके मर्जी के ऊपर होता हैं। काफी सारे लोग मोटे भी होते हैं और ऐसे लोग अगर व्रत रखे तो उन्हें काफी ज्यादा फायदा हो सकता है। क्योंकि व्रत में हमें ना के समान खाना पड़ता है इसीलिए व्रत रखने से मोटापा भी कम हो सकता है। और जब मोटापा कम होगा तो आप पहले से ज्यादा खुशहाल महसूस करेंगे।

ध्यान रखना, जब कभी आप उपवास करें
आपके आस-पास कोई ग़रीब भूखा ना रहे.

आज उपवास सिर्फ अन्न का है,
कल लोभ, लालच और क्रोध का भी होगा.

व्रत (उपवास) शायरी स्टेटस हिंदी में

होंगे सफल हर काम तुम्हारे
ग़र हृदय से भक्ति निभाओगे
ईश्वर के दर्शन भी होंगे
मनवांछित फल पाओगे ।।
वेदप्रकाश वेदांत

सच्चे मन से ग़र रखोगे व्रत
जीवन की होगी अच्छी गत
मोह माया के चंगुल से छूटो
सुबह शाम रहो भक्ती में रत।।
वेदप्रकाश वेदांत

हमारे आज की जानकारी में आप सभी के लिए बेस्ट Fasting (Vrat) Shayari Status Quotes in Hindi, उपवास शायरी और व्रत पर अनमोल विचार दिए गए हैं। आप चाहे तो अपने दोस्तों या फिर परिजनों में जानकारी शेयर कर सकते हैं। इसी प्रकार की और जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट को सेव करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here