Home मनोरंजन Malayalam Actress Gayathri Suresh Viral Accident Video – एक्ट्रेस गायत्री सुरेश का...

Malayalam Actress Gayathri Suresh Viral Accident Video – एक्ट्रेस गायत्री सुरेश का वीडियो वायरल होने के बाद मांगी माफ़ी ?

नमस्कार दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीती रात यानी 17 अक्टूबर 2021 को मलयालम एक्ट्रेस गायत्री सुरेश (Gayatri Suresh) की तेज रफ्तार कार ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी, जिस कार से टक्कर मारी गई उसे गायत्री सुरेश  के एक दोस्त चला रहा था। गायत्री की गाड़ी द्वारा टक्कर मारे जाने के बाद उन्हें और उनकी कार को वहां पर स्थित लोगों ने घेर लिया, वहीं पर स्थित कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का एक वीडियो बना लिया, जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Malayalam Actress Gayathri Suresh Apologize on Her Viral Accident Video | एक्ट्रेस गायत्री सुरेश का वीडियो वायरल होने के बाद हाथ जोड़कर मांगी माफ़ी ?, कार को कौन चला रहा था ?

Malayalam Actress Gayathri Suresh Viral Accident Video

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि लोगों ने उनकी कार को घेर रखा है और हंगामा मचा रहे हैं, कुछ देर बाद हंगामा बढ़ता देख मलयालम एक्ट्रेस गायत्री सुरेश (Gayatri Suresh) कार से बाहर निकलती है और लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगती है। मौका ए वारदात पर मौजूद लोगों ने बताया कि जो शख्स कार चला रहा था वो नशे में था। जब लोगों ने उस व्यक्ति से उसका नाम पहुंचा तो उसने अपना नाम बहदलकर जिशिन बताया। इस पूरी घटना के बाद अभिनेत्री गायत्री सुरेश ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट एक वीडियो शेयर कर माफी मांगी और पूरी बात क्लियर की।

शेयर किया वीडियो, मांगी माफी

मलयालम एक्ट्रेस गायत्री सुरेश (Gayatri Suresh)  ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट एक वीडियो शेयर किया , जिसमे वह कह रही है, मेरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कई लोगों ने मैसेज और फोन कर इस बारे में मुझसे पूछ रहे है। मैं इस वीडियो को इस लिए शेयर कर रही हूं ताकि भविष्य में इसके बुरे प्रभाव ना पड़े। उन्होंने आगे बताया- हम कक्कनड़ जा रहे थे, तभी सामने एक गाड़ी थी। जब उसे ओवरटेक करने की कोशिश की तो अचानक एक दूसरी गाड़ी सामने आई गई और एक्सीडेंट हो गया। गाड़ी का साइड मिरर खराब था इसलिए कुछ समझ नहीं आया। हमने गलती ये की कि वहां रुकने के डर से हमने गाड़ी आगे बढ़ा दी। मैं एक एक्ट्रेस हूं, जब उन्होंने मुझे गाड़ी में देखा तो हम डर गए कि हम लोगों का सामना कैसे करेंगे। इसी तरह उन्होंने कई बातें अपनी वीडियो में वीडियो में कहि है, जीसे आप देख सकते हैं। ता दें कि उन्होंने करिनकुन्नम सिक्स, सेम फेस, ए मैक्सिकन अपराथा, कॉमरेड, वर्णथिल असंका, नाम और चिल्ड्रन पार्क जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी आने वाली फिल्मों में एस्केप, फोर्ज और लवर शामिल हैं।  देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gayathri R Suresh (@gayathri_r_suresh)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here