साल 2017 की सबसे चर्चित फिल्म ‘पद्मावती’ जो की 1 दिसम्बर को रिलीज़ होने वाली थी| आज ‘पद्मावती’ फिल्म मेकर्स ने इसकी रिलीज़ डेट रद्द करने का फैसला किया है| फिल्म के ट्रेलर के रिलीज़ होने के साथ कई संगठनों ने इसका जोरदार विरोध किया| लगातार फिल्म के विरोध के कारण फिल्म मेकर्स ने फ़िलहाल फिल्म की रिलीज़ डेट को रद्द कर दिया है|
फिल्म ‘पद्मावती’ का सबसे ज्यादा विरोध करणी सेना के द्वारा किया गया है| करणी सेना के लोकेंद्र सिंह कल्वी फिल्म की डेट के रद्द होने पर कहा की फिल्म का विरोध आगे भी जारी रहेगा|
पद्मावती बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘पद्मावती’ के फिल्म मेकर्स ने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया? अभी इस बात का पता नही चला है| लेकिन एक बात तो साफ है, फिल्म के रिलीज़ पर रोक फिल्म के ज़ोरदार विरोध के कारण ही लिया गया है| बता दे की सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘पद्मावती’ को अभी तक नही देखा है|
फिल्म मेकर्स ने फिल्म को कल शुक्रवार को सेंसर बोर्ड को भेजा था| सेंसर बोर्ड के नियम के हिसाब से किसी भी फिल्म के क्लिअरेंस में 60 दिनों का समय लग सकता है| ये भी एक कारण हो सकता है| फिल्म की रिलीज़ डेट रद्द करने का|
पद्मावती रिलीज़ डेट
राजपूत करणी सेना फिल्म ‘पद्मावती’ के विरोध में है| जब से फिल्म की रिलीज़ डेट की घोषणा हुई है तब से फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और फिल्म की हिरोइन दीपिका पादुकोण को धमकिया मिलने का सिलसिला जारी है| अगर फिल्म रिलीज़ हुई तो सिनेमाघर जलाने, हिंसा फ़ैलाने जैसे धमकिया भी दी जा रही है|
ये भी देखे- ‘घूंघट की आड़’ में बहू का डांस देख सब रह गए हैरान| सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा ये डांस|
जाने औरतों की छाती से जुड़े कुछ सेक्सी और रोचक तथ्य|
अखंड राष्ट्रवादी पार्टी ने पद्मावती फिल्म के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर भी दी है| जिसमे ये कहा गया है की इस फिल्म में रानी पद्मिनी की छवि को ख़राब ढंग से पेश किया गया है| फिल्म पर रोक की मांग भी की जा रही है|