नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं नेटफ्लिक्स की मशहूर वेब सीरीज Money Heist WhatsApp Sticker के बारे, व्हाट्सएप कंपनी डेट फिक्स की मौत पॉपुलर वेब सीरीज मनी हीस्ट (Money Heist) के पांचवें सीजन का जश्न मनाने के लिए स्टिकर हीस्ट (Sticker Heist) नाम का एक नया स्टिकर पैक लांच किया है, इसे 3 सितंबर 2021 को आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया गया, जिसका नाम ‘स्टिकर हीस्ट’ रखा गया है, तो चलिए जानते है की कैसे आप इन्हे डाउनलोड कर सकते है, आज हम आपको सब कुछ स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है।
Money Heist WhatsApp Sticker
इन स्टिकर हीस्ट (Sticker Heist) का इस्तेमाल करना बेहद आसान है, जिस प्रकार आप अभी स्टीकर शेयर करते है, उसी प्रकार आप इनका भी इस्तेमाल कर सकते है, और यह स्टिकर आपको Android और iOS दोनों उसेर्स के लिए मिलने वाले है। इन्हे आप बेहद आसानी से डाउनलोड कर सकते है और इस्तेमल कर सकते है। आपको टोक्यो, लिस्बन, मॉस्को, बर्लिन, नैरोबी, रियो, डेनवर, स्टॉकहोम, बोगोटा, पालेर्मो और, प्रोफेसर के चेहरे वाले व्हाट्सएप स्टीकर देखने को मिलने वाले है। आपकी जनकारी के लिए बता दे की इन स्टिकर को Mucho पिक्सल द्वारा डिजाइन किया गया है, जिसमे आपको कुल स्टिकर हीस्ट (Sticker Heist) मिलते है, इनके साइज की बात करे तो यह केवल 658KB है।
How to Download Money Heist WhatsApp Sticker Step by Step in Hindi
- सबसे पहले आपको व्हाट्सएप को ओपन करना है।
- इसके बाद आपको चैट विंडो खोलना है।
- स्टिकर आइकन पर क्लिक करना है।
- WhatsApp के स्टिकर स्टोर में, Sticker Heist एनिमेटेड स्टिकर का चयन करना है।
- इसके बाद आपको इन Sticker Heist को डाउनलोड कर लेना है।
- यह सब करने के बाद आपको Sticker में डाउनलोड स्टिकर दिखाई देने लगे।
वैसे तो व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर एक से बढ़कर एक फीचर्स और अपडेट लेकर आता रहता है, जो यूजर को काफी पसंद आते है। इसी चलन में अब व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए emoji Reaction लेकर आने वाला है, जिस प्रकार अभी आप इंस्टाग्राम में किसी के भी मैसेज पर रियेक्ट कर सकते है, और भी कई फीचर्स व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए आने वाले दिनों में लेकर आने वाला है, जिसके बारे में अपडेट रहने के लिए आप हमारी साइट को बुकमार्क कर सकते है।