Home शिक्षा ऑपरेशन देवी शक्ति क्या है? (Operation Devi Shakti Kya Hai ?) What...

ऑपरेशन देवी शक्ति क्या है? (Operation Devi Shakti Kya Hai ?) What is Operation Devi Shakti in Hindi?

जय हिंद दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं ऑपरेशन देवी शक्ति क्या है? (Operation Devi Shakti Kya Hai ?) और जानेंगे की इस ऑपरेशन को यही नाम क्यों दिया गया है ? और भी बहुत कुछ जो आज इस ऑपरेशन के बारे में जानने वाले है। अफगानिस्तान पर तालिबानी आतंकियों ने के कब्जे के बाद काबुल से भारतीय नागरिकों और अफगान सहयोगियों को सुरक्षित लाने के भारत के जटिल मिशन का नाम ‘ऑपरेशन देवी शक्ति’ रखा गया है। इस ऑपरेशन के बारे में तब पता लगा जब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 78 और लोगों को अफगानिस्तान से लाए जाने के संदर्भ में मंगलवार को अपने एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। तो चलिए विस्तार में जानते है इस मिशन के बारे में।

Operation Devi Shakti Mission News in Hindi – 4 महीने के बच्चे को तालिबान से बचाने के लिए PM Modi ने लिया ये फैसला,हर जगह हो रही तारीफ

ऑपरेशन देवी शक्ति क्या है, इस ओप्रशन की शुरुआत कब हुई थी ? (Operation Devi Shakti Kya Hai ?) What is Operation Devi Shakti in Hindi? | India Evacuated From Afghanistan

ऑपरेशन देवी शक्ति क्या है? (Operation Devi Shakti Kya Hai ?)

विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने ट्वीट में लिखते है की ‘‘ऑपरेशन देवी शक्ति जारी है। काबुल से 78 लोगों को दुशांबे के रास्ते लाया गया। आईएएफ-एमसीसी, एअरइंडियन और टीम एमईए को उनके अथक प्रयासों के लिए नमन।’’ भारत सरकार ने 16 अगस्त 2021 को अफ़गानिस्तान काबुल से 40  भारतीय नागरिकों को विमान से दिल्ली लाकर लोगों को सुरक्षित लाने के जटिल मिशन की शुरुआत की थी। वही आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसे 1 दिन पहले तालिबानी आतंकियों ने अफगानिस्तान की राजधानी पर अपना कब्जा कर लिया था।

अफ़गानिस्तान काबुल में दिन प्रतिदिन स्थिति बद से बदतर देखते हुए, साथ ही अपने नागरिकों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए, और अपने नागरिकों को वापस ले जाने के विभिन्न देशों के प्रयासों के बीच भारत सरकार ने अब तक तकरीबन 800 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित अफगानिस्तान से निकालकर भारत लेकर आये है।

ऑपरेशन देवी शक्ति क्या है, इस ओप्रशन की शुरुआत कब हुई थी ? (Operation Devi Shakti Kya Hai ?) What is Operation Devi Shakti in Hindi? | India Evacuated From Afghanistan

आपकी जानकारी के बता दे कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 अगस्त 2021 को सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक में अधिकारियों को अफगानिस्तान से सभी  भारतीय नागरिकों को अफगानिस्तान से शासित वापस लाने के लिए आदेश दिए थे।

बीते मंगलवार को भारत सरकार ने अपने 25 नागरिकों और कई अफगान सिखों तथा हिन्दुओं सहित 78 लोगों को दुशांबे से लेकर आया जिन्हें एक दिन पहले काबुल से इस ताजिकिस्तान की राजधानी पहुंचाया गया था। वही बता दे कि एयर इंडिया फ्लाइट के माध्यम से अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे  लाया जा रहा है। भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन देवी शक्ति की तारीफें केवल देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी की जा रही है।इसी प्रकार की जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here