Home मनोरंजन Bhuj: The Pride of India Movie OTT Box Office Collection (Kamai) in...

Bhuj: The Pride of India Movie OTT Box Office Collection (Kamai) in Hindi – भुज फिल्म ने अब तक की इतनी कमाई !

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं भुज (Bhuj: The Pride of India OTT Box Office Collection) के बारे में, देशभक्ति और युद्ध से जुड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई फिल्में आ चुकी है, और उन सभी फिल्मो को काफी पसंद किया जाता है और वह काफी अच्छी कमाई भी करती है, और एक ऐसी ही फिल्म हमे इस साल देखने को मिली है, जिसका नाम है भुज द प्राइड ऑफ इंडिया, जो की एक पीरियड वॉर ड्रामा बॉलीवुड फिल्‍म है जिसमें हमे कई कलाकार देखने को मिलने वाले है। भुज फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 13 अगस्त 2021 को रिलीज़ किया गया था, आज फिल्म को रिलीज हुए कुल 8 दिन हो चुके है, और आज हम बात करने वाले है की फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है, और किस दिन कितने का कलेक्शन किया है। इसके अलावा भी काफी कुछ आज हम इस ब्लॉग में जानने वाले है, तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है।

Bhuj: The Pride of India Movie OTT Box Office Collection (Kamai) in Hindi, Bhuj Film OTT Collection (Kamai), भुज द प्राइड ऑफ इंडिया फिल्म की कमाई, भुज फिल्म की कमाई

Bhuj: The Pride of India OTT Box Office Collection (Kamai)

आपकी जानकारी के बता दे की भुज द प्राइड ऑफ इंडिया एक पीरियड वॉर ड्रामा बॉलीवुड फिल्‍म है जिसमें अजय देवगन, संजय दत्‍त, सोनाक्षी सिन्‍हा, नोरा फ़तेहि और एमी विर्क मुख्य भूमिका में देखने को मिलने वाले हैं। फिल्‍म को अभिषेक दुधैया  ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा भूषण कुमार के साथ गिन्‍नी खनूजा कृष्‍ण कुमार, वजीर सिंह और खुद अभिषेक दुधैया फिल्‍म को प्रोड्यूस किया हैं।

भुज द प्राइड ऑफ इंडिया फिल्म के बजट की बात करें तो यह फिल्म लगभग 60 करोड़ रूपये में बनकर तैयार हुई थी। इस फिल्म पब्लिक और क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया, और फिल्म को काफी अच्छे Review प्राप्त हुए,  इसी के चलते फिल्म को 3.5 की रेटिंग प्राप्त हुई है।

Bhuj: Movie OTT Collection (Kamai)

भुज द प्राइड ऑफ इंडिया (Bhuj: The Pride of India) फिल्म ने पहले दिन ओटीटी प्लेटफार्म से 26.91 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया, इसी तरह फिल्म का पहले हफ्ते का कलेक्शन काफी जबरदस्त रहा, और फिल्म ने पहले हफ्ते 142.38 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुए कुल 8 दिन हो चुके हैं, और फिल्म का आज 8 वा दिन है, ऑक्युपेंसी के आधार पर फिल्म आठवें दिन 9 करोड़ से अधिक की कमाई कर सकती है। अगर फिल्म यही कमाई करती है तो फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 151.61 करोड़ रूपये हो जायेगा। वैसे तो सिद्धार्थ मल्होत्रा के शेरशाह फिल्म आज ज्यादा अच्छी कमाई कर रही है, लेकिन लाइफटाइम कलेक्शन की बात की जाए तो भुज फिल्म ही ज्यादा कमाई करने वाली है। बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों के ओटीटी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (कमाई) की जानकारी सबसे पहले जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here