नमस्कार दोस्तो इस बार राजीव गांधी जयंती 20 अगस्त को है। राजीव गांधी जयंती के खास अवसर पर हम आपके लिए राजीव गांधी के बेस्ट कोट्स लेकर हाजिर हुए हैं। साथ ही साथ मे आपको बताया जाएगा कि राजीव गांधी कौन थे। राजीव गांधी के बारे में छोटा परिचय दिया गया है। राजीव गांधी अच्छे राजनेता होने के साथ साथ एक अच्छे नागरिक भी थे। राजीव गांधी जी का नाम आज भी पूर्व प्रधानमंत्री में आता है। प्रधानमंत्री के दौरान उन्होंने काफी सारे ऐसे कार्य किये जिससे लोगो का भला हुआ था। आगे आपको राजीव गांधी के निजी जिंदगी के बारे में बताने वाले हैं।
Rajiv Gandhi Shayari in Hindi
राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को महाराष्ट्र में हुआ था। राजीव गांधी के पिता का नाम फिरोज गाँधी था और माता जी का नाम इंदरा गाँधी था। राजीव गांधी के भाई के मरने के बाद भारतीय जनता कांग्रेस पार्टी को राजीव गांधी ने ही संभाला था। यहाँ पर राजीव गांधी जयंती के खास मौके पर राजीव गांधी से जुड़े मोटिवेशनल कोट्स और सुविचार दिए गए हैं। इनका सम्मान करें। Rajiv Gandhi Quotes About Democracy In Hindi का बेहतरीन संग्राह दिया गया है। अगर आप भी राजीव गांधी जी को पसंद करते हैं तो शेयर करें।
क्रोध कभी बिना तर्क के नहीं होता ,
लेकिन कभी -कभार ही एक
अच्छे तर्क के साथ .यदि मैं इस देश की सेवा करते हुए
मर भी जाऊं , मुझे इसका गर्व होगा .
मेरे खून की हर एक बूँद …..इस देश की
तरक्की में और इसे मजबूत और
गतिशील बनाने में योगदान देगी .
Rajiv Gandhi Status in Hindi
अगर मैं एक हिंसक मौत मरती हूँ ,
जैसा की कुछ लोग डर रहे हैं और कुछ
षड्यंत्र कर रहे हैं , मुझे पता है कि हिंसा
हत्यारों के विचार और कर्म में होगी ,
मेरे मरने में नहीं .कुछ करने में पूर्वाग्रह है – चलिए
अभी कुछ होते हुए देखते हैं . आप
उस बड़ी योजना को छोटे -छोटे चरणों
में बाँट सकते हैं और पहला
कदम तुरंत ही उठा सकते हैं .
Rajiv Gandhi Quotes in Hindi
Have a bias toward action – let’s
see something happen now.
You can break that big plan into
small steps and take
the first step right away.If I die a violent death, as some
fear and a few are plotting, I know
that the violence will be in the thought
and the action of the
assassins, not in my dying.
राजीव गाँधी अनमोल विचार हिंदी में
राजीव गाँधी शायरी हिंदी में
उन मंत्रियों से सावधान रहना चाहिए जो
बिना पैसों के कुछ नहीं कर सकते , और
उनसे भी जो पैसे लेकर कुछ भी करने की इच्छा रखते हैं .लोग अपने कर्तव्यों को भूल जाते हैं
पर अधिकारों को याद रखते हैं .
राजीव गाँधी स्टेटस हिंदी में
मेरे दादा जी ने एक बार मुझसे कहा था
कि दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं :
वो जो काम करते हैं और वो जो श्रेय लेते
हैं . उन्होंने मुझसे कहा था कि पहले समूह
में रहने की कोशिश करो , वहां बहुत कम प्रतिस्पर्धाभारत में कोई राजनेता इतना साहसी नहीं
है कि वो लोगों को यह समझाने का प्रयास
कर सके कि गायों को खाया जा सकता है .
Rajiv Gandhi Quotes on Education
Have a bias toward action – let’s
see something happen now.
You can break that big plan into
small steps and take
the first step right away.
Rajiv Gandhi Quotes on Youth
Martyrdom does not end
something, it only a beginning.My father was a statesman, I am a
political woman. My father was a saint. I am not.
Rajiv Gandhi Quotes Nation
शहादत कुछ ख़त्म नहीं करती ,
वो महज़ शुरआत है .मेरे पिता एक राजनेता थे , मैं एक राजनीतिक
औरत हूँ , मेरे पिता एक संत थे . मैं नहीं हूँ .
Rajiv Gandhi Quotes in Malayalam
എന്റെ മുത്തച്ഛൻ ഒരിക്കൽ
എന്നോട് പറഞ്ഞു
ലോകത്ത് രണ്ട് തരം ആളുകൾ ഉണ്ട്:
അവർ ചെയ്യുന്ന പ്രവൃത്തികളും
അവർ എടുത്ത വായ്പകളും
അവിടെയുണ്ടോ? ആദ്യ സംഘം
അവർ എന്നോട് പറഞ്ഞു
താമസിക്കാൻ ശ്രമിക്കുക,
വളരെ ചെറിയ മത്സരം.ആ മന്ത്രിമാർക്ക് ജാഗ്രത പാലിക്കുക
പണമില്ലാതെ ഒന്നും ചെയ്യാൻ പറ്റില്ല
പണം സ്വരൂപിച്ചുകൊണ്ട് അവർ ഒന്നും
ചെയ്യാൻ ആഗ്രഹിക്കുന്നു.
राजीव गांधी जयंती पर आप हमारे आज के संग्राह को साझा कर सकते हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि राजीव गांधी के बारे में बच्चे भी सर्च करते रहते हैं। इनकी कक्षा में आये दिन किताबो में राजीव गांधी के बारे में लिखने के लिए बोला जाता है। हमारे आज के लेख का इस्तेमाल आज के बच्चे भी कर सकते हैं। आशा करते हैं कि हिंदी भाषा की जानकारी भविष्य में आपके काफी ज्यादा काम आ सकती है। एक बार आप सभी को राजीव गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। आज यहाँ पर राजीव गांधी जयंती के मौके पर राजीव गांधी जी के बारे में 4 लाइन दी गयी है। इसके साथ में राजीव गांधी जी को सम्मान देने के लिए राजीव गांधी कोट्स दिए गए हैं। धन्यवाद।