नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आये है, कांग्रेस पार्टी के नेता, भारतीय राजनेता और भारतीय संसद के सदस्य राहुल गाँधी की बहन प्रियंका गाँधी (Priyanka Gandhi) की शायरी स्टेटस कोट्स जोक्स कविता इत्यादि के बारे में, प्रियंका गाँधी का जन्म 12 January 1972 को राजधानी नई दिल्ली में हुआ था। इनके पिता का नाम राजीव गांधी था, जो की भारत के पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके हैं, और प्रियंका की माता का नाम श्रीमती सोनिया गाँधी है, प्रियंका की दादी का नाम इंदिरा गांधी था, जो भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी थी।
इंदिरा गांधी शायरी स्टेटस कोट्स & Indira Priyadarshini Gandhi Shayari Quotes in Hindi
Priyanka Gandhi Shayari in Hindi
प्रियंका गाँधी राजनीति के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, और उनके केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी लाखों-करोड़ों प्रशंसक है, जो उनके द्वारा कही गई बातो को शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि के माध्यम से पढ़ना पसंद करते है। जैसा की आप सभी को मालूम है जब कोई इंसान मशहूर और सफल होता है, तो उसकी आलोचना भी की जाते हैं, और राजनीति में तो वैसे ही विपक्षी पार्टी अपने कंपीटीटर का मजाक उड़ाने या उसकी आलोचना करने में कोई कसर नहीं छोड़ती। इस लिए हमने इस ब्लॉग मे प्रियंका गाँधी (Priyanka Gandhi) जोक्स और मजाकिया शायरियां भी दी है। जिसे आपको केवल मजाकिया तौर पर लेना है।
राजनीति एक जनसेवा है
यही बार बार तुम कहती हो
तभी तो बिना चुनाव लड़े ही
जनता के दिल में रहती हो ।
– वेद प्रकाश वेदांत
बहन प्रियंका गाँधी है
बयार नहीं ये आँधी है
वो बचेगा नहीं सत्ता में आते
जो व्यवहारों से अपराधी है ।।
– वेद प्रकाश वेदान्त
प्रियंका गांधी से डरती है
विरोधियों की पूरी टोली,
उनकी भाषण विरोधियों को ऐसे लगती है
जैसे बन्दूक से निकली हो गोली।
– अज्ञात
अमेठी में बजता है डंका
कहते हैं लोग बिटिया प्रियंका
तुम नारी हुई तो क्या हुआ
अपने जज़्बे से ढहा दो लंका ।।
– वेद प्रकाश वेदांत
Priyanka Gandhi Status in Hindi
काफी लोगों का ऐसा मानना है कि प्रियंका गांधी में उनकी दादी इंदिरा गांधी की छवि देखने को मिलती है, यही कारण है की कई कांग्रेस समर्थक उन्हें कांग्रेस पार्टी के नेता के तौर पर देखना चाहते हैं। जब प्रियंका गांधी कोई भाषण देती है तो उनमे इंदिरा गांधी की छवि देखने को मिलती है, उनके बोलने का स्टाइल काफी हद तक इंदिरा गांधी से मिलता है।
इंदिरा गाँधी दादी हैं जिनकी
जवाहरलाल हैं जिनके नाना
प्रियंका गाँधी फिर से तुम्हें
है सत्ता को वापस लाना ।।
– वेद प्रकाश वेदांत
Priyanka Gandhi Quotes in Hindi
कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि प्रियंका गांधी जनता की सेवा करती है लेकिन राजनीति से इतनी दूरी क्यों बना कर रहती है ? इसका जवाब तो केवल प्रियंका गांधी को खुद ही मालूम है, लेकिन यह सत्य है कि प्रियंका गांधी जिस दिन कांग्रेस पार्टी में शामिल होती है उस दिन से कांग्रेस पार्टी की एक बार फिर से वापसी हो सकती है। आपको क्या लगता है हमे कमेंट करके जरूर बताएं।
यकीन मान लो ये कुछ बड़ा ही करके दिखाएंगी,
जिस दिन कांग्रेस की कमान इनके हाथ में आएगी।
– कविता कुमारी
हमारा नेता कैसा हो प्रियंका गांधी जैसा हो,
लात मारो ऐसे नेता को जिनका यार बस पैसा हो।।
वेद प्रकाश वेदांत
प्रियंका गाँधी पर शायरी हिंदी में
प्रियंका गाँधी शायरी स्टेटस कोट्स कविता इत्यादि पढ़ने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे की आपको इस ब्लॉग में किन-किन विषयों पर कंटेंट मिलने वाला है जैसे प्रियंका गाँधी शायरी, प्रियंका गाँधी स्टेटस, प्रियंका गाँधी पर अनमोल विचार, Priyanka Gandhi Shayari in Hindi, Priyanka Gandhi Status in Hindi, Priyanka Gandhi Quotes in Hindi, प्रियंका गांधी पर शायरी, प्रियंका गाँधी पर स्टेटस, प्रियंका गाँधी की शायरी, Priyanka Gandhi Par Shayari, Priyanka Gandhi Ki Shayari इन सभी का इस्तेमाल आप अपनी जरूरत अनुसार कर सकते है।
विरोधियों की पूरी टोली प्रियंका से डरती है,
जब गरीबों के मुद्दे को लेकर हुंकार भरती है.
– कविता कुमारी
भाषण में तो माहिर हो तुम
इंदिरा की नातिन जाहिर हो तुम
जनता के मन को पढ़ने वाली
राजनीति की साहिर हो तुम ।।
साहिर=जादूगर
प्रियंका गाँधी पर स्टेटस हिंदी में
मनोविज्ञान हो पढ़ी लिखी
पढ़ लो मानव मन को तुम
दागी नेता को दूर करो तुम
अपनाओ सज्जन को तुम ।
देश से लेकर गली गली में
प्रियंका गांधी का नाम हो
घर घर हर घर झूम उठे
खुशियों का ऐसा जाम हो।
– वेद प्रकाश वेदांत
प्रियंका को कमान दे नाम करेंगी
बुद्धि और विवेक से काम करेंगी
शासन सत्ता की चाभी सौंपकर
अब सोनिया जी चारो धाम करेंगी।।
– वेद प्रकाश वेदांत
प्रियंका गाँधी पर कोट्स और कविता हिंदी में
ये कांग्रेस की गहना है
राहुल की प्यारी बहना है
प्रतिद्वंद्वी को धूल चटाओ
जनता का यही कहना है ।
– वेद प्रकाश वेदांत
कांग्रेस की कर्णधार हो
बहन प्रियंका गाँधी तुम
दुश्मन तिनका बन उड़ जायें
लाओ ऐसी आँधी तुम ।।
– वेद प्रकाश वेदांत
बच नहीं पायेगा भ्रष्टाचार करने वाला कोई अपराधी,
जिस दिन पूरी तरह राजनीति में आएँगी प्रियंका गांधी।
– कविता कुमारी
विरोधियों के ताकत को मिटाएंगी,
प्रियंका गांधी ही कांग्रेस को संभालेंगी।
– कविता कुमारी
अच्छी नहीं है प्रियंका गांधी की ये दूरी,
राजनीति में महिला सशक्तिकरण का होना है जरूरी।
– कुमारी कविता
हम आशा करते है की आपको प्रियंका गाँधी (Priyanka Gandhi) की शायरी स्टेटस कोट्स जोक्स कविता इत्यादि जरूर पसंद आये होंगे, अगर आपका जवाब हां तो आप इस लेख को अपने दोस्तों और परिजनों के शेयर कर सकते है, इसी के साथ आप नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी इत्यादि राजनेताओं पर शायरी स्टेटस कोट्स पढ़ना चाहते है, तो आप हमारी साइट पर पढ़ सकते है, और आप साइट को बुकमार्क भी कर सकते है।