Home मनोरंजन The Legend of Hanuman Season 2 Review in Hindi – ओटीटी रिलीज़...

The Legend of Hanuman Season 2 Review in Hindi – ओटीटी रिलीज़ डेट, ऑल 13 एपिसोड, स्टोरी इत्यादि जानकारी !

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं The Legend of Hanuman Season 2 के बारे में, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले डिजनी प्लस हॉटस्टार ने अपने आने वाले अपकमिंग शो की एक लंबी लिस्ट साझा की थी। इसी लिस्ट में द लीजेंड ऑफ़ हनुमान का दूसरा सीज़न भी शामिल है। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की रामायण की सच्ची लोकप्रिय कथा पर आधारित यह एक एनीमेशन वेब सीरीज़ है। हमने अक्सर रामायण को भगवान श्री राम की नजरिए से देखा, लेकिन इस वेब सीरीज में हमे रामायण की कहानी महावीर हनुमान के  नजरिए से देखने को मिलने वाली है। तो चलिए जानते है हनुमान जी की वेब सीरीज़ के बारे में।

The Legend of Hanuman Season 2 Disney Plus Hotstar Web Series Review in Hindi, OTT Release Date, Cast, Story, All 13 Episodes, and More Information | द लीजेंड ऑफ़ हनुमान का दूसरा सीज़न

The Legend of Hanuman Season 2 Review in Hindi

The Legend of Hanuman के पहले सीज़न में हमे देखने को मिला था, की कैसे हनुमान जी महावीर बनने  थे, लेकिन दूसरे सीजन में हमें देखने को मिलेगा की हनुमान की जी कैसे रावण की लंका में हाहाकार मचाते है। बीते सोमवार को द लीजेंड ऑफ़ हनुमान का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था, इसी के साथ सीरीज़ की रिलीज़ डेट की भी घोषणा कर दी गई थी। द लीजेंड ऑफ़ हनुमान के दूसरे सीज़न के सभी एपिसोड्स 6 अगस्त 2021 को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जायेगा।  इस सीरीज़ के नैरेटर शरद केल्कर हैं।

The Legend of Hanuman Season 1 को काफी पसंद किया गया था, इस सीरीज़ का निर्माण ग्राफिक इंडिया ने किया है, जबकि इसे क्रिएटर शरद वेदराजन, जीवन के कांग और चारूवी पी सिंघल हैं। सीरीज़ को जीवन जे कांग और नवीन जॉन ने डायरेक्ट किया है। सीरीज़ का लेखन शरद देवराजन, सरवत चड्ढा, आश्विन पांडे और अरशद सईद ने किया है।  दूसरे सीजन में आपको कुल 13 एपिसोड देखने को मिलने वाले हैं। सीरीज़ को हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, मराठी, बंगाली, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज़ किया जायेगा। अगर आप सीरीज़ को देखना चाहते है तो आप सभी एपिसोड्स 6 अगस्त 2021 को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते है। इसी प्रकार की जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here