Home टेक Sandes Messaging Application Review in Hindi – व्हाट्सप्प को कड़ी टक्कटर देगा...

Sandes Messaging Application Review in Hindi – व्हाट्सप्प को कड़ी टक्कटर देगा इंडियन मैसेजिंग ऐप संदेस, पढ़े खबर !

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है Sandes Messaging Application के बारे में, आत्मनिर्भर भारत के तहत  भारत सरकार ने बीते कुछ दिनों पहले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Sandes को टक्कर देने के लिए मेड इन इंडिया मैसेजिंग ऐप Sandes की घोषणा की थी। आपको बता दे की यह भारतीय अप्लीकेशन काफी हद तक WhatsApp की तरह ही काम करता है। हाल ही में, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने 30 जुलाई 2021 को लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि केंद्र ने एक इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Sandes लॉन्च किया है, जिसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर और आईओएस यूजर्स के लिए ऐप स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है।

Sandes Messaging Application Review in Hindi, Sandes App Review in Hindi, Sandes App Apk, Sandesh App Kya Hai?, Sandes App Kese Download Kare, WhatsApp Vs Sandes

WhatsApp Vs Sandes

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने 30 जुलाई 2021 को लोकसभा में एक लिखित उत्तर में ऐप के बारे में  जानकारी दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि WhatsApp के समान, यूजर्स एक वैलिड मोबाइल नंबर और एक Email ID दर्ज करके ‘सैंडेस’ ऐप का उपयोग कर सकेंगे। वही आपकी जानकारी के लिए बता दे की अभी फिलहाल इस एप्लीकेशन का उपयोग सरकारी अधिकारी और इससे जुड़ी एजेंसियां ​​ही कर रही हैं।

राजीव चंद्रशेखर के अनुसार “Sandes एक ओपन सोर्स बेस्ड सिक्योर क्लाउड एनेबल्ड प्लैटफॉर्म है जिसे सरकार होस्ट करती है| यह इस लिए किया गया है की पूर्ण रूप से नियंत्रण सरकार का रहे और भारतीय नागरिकों के डाटा को सुरक्षित रखा जा सके। Sandes App में आपको कई फीचर्स मिलने वाले है, जैसे की सिंगल चैट, ग्रुप मैसेजिंग, फाइल शेयरिंग और ऑडियो वीडियो कॉल्स इत्यादि फीचर्स शामिल है। इसी गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध कराया जायेगा। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here