नमस्कार दोस्तों, आज हमे इस लेख में Ek duaa मूवी का Review करने वाले है। एक दुआ जो की एक इंडियन शॉर्ट फिल्म है, जो Voot Select पर 26 जुलाई 2021 को रिलीज़ हो चुकी है। इस शार्ट फिल्म को राम कमल मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। एशा देओल शार्ट फिल्म में मुख्य भूमिका में देखने को मिलने वाली है, उनके साथ आपको फिल्म में सपोर्टिंग कास्ट के तौर पर राजवीर अंकुर सिंह, सुनीता शिरोले, बार्बी शर्मा आदि देखने को मिलेंगे। तो चलिए जानते है इस फिल्म की कहानी के बारे में।
Ek Duaa Movie Review in Hindi (Voot Select)
एक मां है, जो रहती है एक ऐसी फैमिली में जहां बेटे को बरकत और बेटी को झेनत ( अपशकुन) समझा जाता है, क्या माँ अपनी इस फैमिली की पुरानी और घटिया सोच के खिलाफ आवाज उठा पाएगी ? और अपनी बेटी को वही प्यार और इज्जत दिला पाएगी जो उनके परिवार में बेटो को मिलती है। यह सब जानने के लिए आपको Voot Select पर इस फिल्म को देखना होगा।
एक दुआ फिल्म आपको देखनी चाहिए या फिर नहीं ?
Ek duaa मूवी की अच्छी चीजों की बात करे तो फिल्म की कहानी दिल छू जाने वाली है, फिल्म की एंडिंग आपको काफी इमोशनल करने वाली है। क्योंकि इस फिल्म में जिन समस्याओं को दिखाया गया है, उसे आप आज भी हकीकत जिंदगी में देख सकते है जो की एक सैड रियलिटी है। आज के दौर में भी लोग पुरानी और घटिया सोच रखते हैं, और इसी पुरानी और घटिया सोच की वजह से कितनी मां को तकलीफ उठानी पड़ती है, आज भी कितनी माँ है जो बच्चा पैदा करने से पहले डरती है कि कहीं उनके बेटी पैदा न हो जाए।
Ek Duaa Movie Story
आज भी लोग लड़की के पैदा होने पर खुश नहीं होते, आज भी लोग लड़की पैदा होने पर उसे अपनाते नहीं है, आज भी लोग लड़की के पैदा होने पर उसे मार देते हैं, और बड़े दुःख के साथ बोलना पड़ रहा है, की आज भी हमारे समाज में यह सब देखने को मिल जाता है। इन सभी चीजों को Ek duaa Movie में बहुत अच्छे तरीके से दिखाया गया है। फिल्म के आखिरी 20 मिनट आपको काफी प्रभावित करने वाला है।
Ek duaa Film आपको काफी सोचने और समझने के लिए मजबूर कर सकती है, वही कहानी में आपको बहुत अच्छे ट्विस्ट भी देखने को मिलने वाले है, जो आप बिल्कुल भी एक्सपेक्ट नहीं कर रहे होंगे और जब वह आप पर देखेंगे तो आप पर एक गहरा इमोशनल इंपैक्ट पड़ता है। कम समय में फिल्म को काफी अच्छे से पर्दे पर उतारा गया है। इस फिल्म को आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं। लेटेस्ट फिल्मो के रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमेशा बना रहे।