नमस्कार दोस्तों, केरल के सबसे बुजुर्ग छात्रा जिसकी जिसकी उम्र 107 वर्षीय है और नाम भगीरथियाम्मा है उनका निधन हो गया है। इन्हे ‘अक्षरमुथस्सी’ के नाम से भी जाना जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की वह केरल साक्षरता मिशन की समकक्ष परीक्षा की सबसे वरिष्ठ छात्रा भी थीं।अभी जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक भगीरथियाम्मा दादी का निधन गुरुवार की रात 11.55 बजे उसकी घर में हुआ है। शुक्रवार दोपहर 2 बजे दादी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Bhagirathi Amma Dadi Passed Away (Death News in Hindi)
बता दे की भगीरथियाम्मा को तीसरी कक्षा के बाद अपनी औपचारिक शिक्षा किसी कारण वर्ष छोड़नी पड़ी थी, लेकिन 100 वर्ष की उम्र के बाद साक्षरता मिशन के तहत दादी इस मिशन का हिस्सा बनी और फिर एक बार अपनी पढ़ाई शुरू की, साथ ही बता दे की वह’नारी शक्ति पुरस्कार’ की विजेता भी थी, जो देश में महिलाओं को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भगीरथियाम्मा दादी ने 75% अंकों के साथ चौथी क्लास पास की थी, वहीं दादी ने मैथमेटिक्स में 100% मार्क्स हासिल किये थे। पिछले वर्ष देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से भगीरथियाम्मा को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी थी, और देश के साथ उनकी सफलता साझा की थी।
भगीरथियाम्मा (Bhageerathiyamma) का जन्म 1914 प्रक्कुलम, कोल्लम जिले में हुआ था। भगीरथियाम्मा के माँ के निधन के बाद उन्हें तीसरी कक्षा में अपनी शिक्षा छोड़नी पड़ी, क्योंकि उन्हें अपनी छोटे भाई बहनों की देखभाल करनी थी। भगीरथियाम्मा 105 वर्ष की उम्र में 275 में से 205 के अंक हासिल किये। भगीरथियाम्मा ने साबित कर दिया कि पढ़ाई करने की कोई उम्र नहीं होती। हमारी ओर से भगीरथियाम्मा दादी जी को सत नमन, अगर आप भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दी गई श्रद्धांजलि शायरी स्टेटस इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते हैं। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबर जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।
#RIP श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज