Home टेक Clubhouse App Latest Update News in Hindi – भारतीय यूजर्स के लिए...

Clubhouse App Latest Update News in Hindi – भारतीय यूजर्स के लिए करना पड़ा बदलाव, बगैर रेफर लिंक के इस्तेमाल कर सकते हैं ?

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं क्लब हाउस (Clubhouse) एप्लीकेशन के बारे में, अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के बता दे की Clubhouse एक सीक्रेट ऑडियो बेस्ड सोशल मीडिया एप्लीकेशन है, इस एप्लीकेशन पर की गई बातचीत काफी सीक्रेट मानी जाती है। आपको बता दे की यह प्लेटफॉर्म अब तक ओपन फॉर ऑल नहीं था।  इसका मतलब यह है कि इस एप्लीकेशन को कोई भी सीधे डाउनलोड नहीं कर सकता था, इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास किसी का इनवाइट लिंक होना बेहद जरूरी है। लेकिन यह फॉर्मूला भारत में नहीं चल सका। भारतीय यूजर्स को को इनवाइट लिंक से Clubhouse के रूम से जुड़ना पसंद नहीं आ रहा था। जिसके चलते क्लब हाउस कंपनी ने अपने ऐप में कुछ बदलाव किये है। ऐसे में यूजर्स अब Clubhouse से इनवाइट लिंक के जरिए सीधे जुड़ सकेंगे।

Clubhouse App Latest Update News in Hindi - Changes had to be made for Indian users, can use without referral link?, क्लब हाउस एप्लीकेशन कब लॉन्च हुआ था ?, Clubhouse App Download Link

इसका सीधा-सीधा यह मतलब है कि अब आपको क्लब हाउस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए किसी इनवाइट लिंग की आवश्यकता नहीं होगी, सीधे आप गूगल प्ले स्टोर से क्लब हाउस एप्लीकेशन कॉम डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकेंगे।

क्लब हाउस एप्लीकेशन कब लॉन्च हुआ था ?

क्लब हाउस कंपनी ने अपने एक ब्लॉग में दावा किया है कि कृपा उस एप्लीकेशन पर रोजाना रूम की संख्या तेजी से बढ़ रही है, तकरीबन 1 मिलियन यानी 10 लाख नए लोग ऐप के साथ जुड़े है। भारत में क्लब हाउस एप्लीकेशन को मिड-मई से लेकर अब तक करीब 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है। इस एप्लीकेशन को पिछले साल प्रैल में iOS प्लेटफॉर्म के लिए पहली बार लॉन्च किया गया था।  वहीं एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इस एप्लीकेशन को इसी साल मई के महीने में लांच किया गया था, विश्व भर में इस एप्लीकेशन को लॉन्च करने के बाद केवल 1 हफ्ते के अंदर ही20 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका था।

भारत में इन बदलावों से गुजरा है Clubhouse ऐप

क्लब हाउस एप्लीकेशन को भारत में इसी साल मई के महीने में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था, और तभी से यह एप्लीकेशन भारत में टॉप ट्रेनिंग में चल रहा है। कंपनी को कर्मचारियों की संख्या 8 से बढ़ाकर 58 करनी पड़ी, इस से आप अनुमान लगा सकते है की इसे कितना पसंद किया जा रहा है। वही कंपनी समय के साथ-साथ जरूरत अनुसार कई नए फीचर्स को जोड़ रही है। अगर आपने अभी तक इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं किया है तो आप गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके, इस्तेमाल कर सकते है। इसी तरह की टेक न्यूज़ सबसे पहले पढ़ने के लिए आप हमारी वेब साइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here