Home सुर्खियां Roadside bomb kills 30 in Baghdad market News in Hindi – बगदाद...

Roadside bomb kills 30 in Baghdad market News in Hindi – बगदाद के बाजार में सड़क किनारे बम विस्फोट में 30 लोगों की मौत

दोस्तो आज हम आपके लिए एक दिल देहलादेने वाली खबर लेकर आये हैं जिसको सुनने के बाद आपकी भी रूह कांप उठेगी। यह खबर हाल ही में हुए विस्फोटक से जुड़ी हुई है। खबर है बगदाद के एक चहल पहल वाले बाजार की जहाँ पर सड़क किनारे एक बड़े बम विस्फोट में लगभग 30 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके पीछे की वजह और साजिश के पीछे कौन लोग थे उसके बारे मे आज हम चर्चा करने वाले हैं। कारवाही अबतक चल रही है। दरअसल बगदाद के उपनगर को निशाना बनाया गया है। 30 के मौत आंकड़े के अलावा कुछ लोग खायल भी हो चुके हैं।

Breaking News in Hindi - Iraqi Officials: Roadside Bomb Kills 30 in Baghdad Market | इराकी अधिकारी: बगदाद बाजार में सड़क किनारे बम से 30 की मौत पढ़े पूरी खबर

Roadside bomb kills 30 in Baghdad market News in Hindi

इस विस्फोटक की जानकारी इराकी अधिकारियो द्वारा साझा करि गयी है। इराकी अधिकारियो को समय चलते हुए जरूरी सूचना और आर्डर दे दिए गए थे। इराक सेना का कहना है कि हमला वहईलात बाजार में सोमवार को हुआ है। दो डॉक्टर अधिकारियों का कहना है कि जाँच पड़ताल में पता लगा है कि 30 लोग अपनी जान गवा बैठे हैं। ईद-उल-अजहा जोकि मुख्य त्यौहार होता है, छुट्टी के एक दिन पहले यह खतरनाक ब्लास्ट को अंजाम दिया गया है। यह हमला तब हुआ जब बाजार में लोग समान खरीदने में व्यस्थ थे। बाजार की रौनक के बीच मे इस ब्लास्ट को अंजाम दिया गया है। इसका साफ मतलब है की वो जो लोग भी थे मासूमो की जान लेना चाहते थे।

आपको बता दें इस्लामिक स्टेट संगठन इस हमले के तहत तक पहुँचने की जिम्मेदारी ले चुकी है। प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने भी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सख्त कदम लेने की बड़ी बात पर वजन रखा है। सूत्रों के अनुसार ऐसा बोला जा रहा है कि यह इस साल का तीसरा बड़ा हमला है। इससे पहले भी दो बड़े हमलों को अंजाम दिया जा चुका है। ऐसा हर साल होता है कि अपनी ताकत दिखाने के लिए बाजार और चौराहे पर इस प्रकार के ब्लास्ट को अंजाम दिया जाता है। ब्लास्ट मे जो मारे गए हैं उन्हें इंसाफ दिया जाएगा और ब्लास्ट करने वालो को माफ नही किया जाएगा। जय हिंद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here