Home टेक What is Pegasus Spyware in Hindi – क्या है Pegasus स्पाईवेयर? स्मार्टफोन...

What is Pegasus Spyware in Hindi – क्या है Pegasus स्पाईवेयर? स्मार्टफोन से कैसे हैक करता है जासूसी, क्यों माना जाता है सबसे खतरनाक एप्लीकेशन ?

नमस्कार दोस्तों, आज हम Pegasus स्पाईवेयर के बारे में बात करने वाले है, जिसमे हम आपको बतांएगे की क्या है Pegasus स्पाईवेयर? स्मार्टफोन से कैसे हैक करता है जासूसी, क्यों माना जाता है सबसे खतरनाक एप्लीकेशन और भी कई सवालों के जवाब जो आज हम इस लेख में जानने वाले है।इन चारो और Pegasus स्पाईवेयर सुर्खियों में बना हुआ है, काफी लोगों के मन में सवाल आ रहा है की कैसे ये स्पाईवेयर स्मार्टफोन्स पर अटैक करता है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है, यह सब जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़े।

हैकर पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में | Hacker Quotes Shayari Status in Hindi

What is Pegasus Spyware in Hindi
What is Pegasus Spyware in Hindi

Pegasus Spyware क्या है?

Pegasus Spyware  एक निजी इजरायली कंपनी, NSO ग्रुप की ओर से तैयार किया गया खतरनाक स्पाईवेयर है। इसका इस्तेमाल खासतौर पर स्मार्टफोन के जरिए जासूसी या टारगेट किए गए यूजर की निगरानी करने के लिए किया जाता है। आपको बता दे की यह किसी सामान्य स्पाईवेयर की तरह काम नहीं करता इसका काम करने का तरीका काफी अलग है।

NSO ग्रुप के मुताबिक, इस स्पाईवेयर को खासतौर पर कई देशों की सरकार के लिए बनाया गया है, जिसकी सहायता से सरकारे  टेरर और क्राइम की इन्वेस्टिगेशन के लिए कर सके, अगर आपको नहीं मालूम तो आपको बता दे की  पॉवरफूल स्पाइवेयर पहली बार 2016 में सुर्खियों में आया था, जिसकी खोज UAE के एक ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट ने की थी। ऐसा माना जा रहा है की Pegasus Spyware  आईफोन यानि एप्पल के सिक्योरिटी को भी चुनौती दे सकता है। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है, अगर इसे किसी के फ़ोन में इसे डाल दिया जाये तो इसे पकड़ना बेहद मुश्किल है क्योंकि इसका कोई प्रूफ नहीं होता। इसके बारे में अधिक जानकारी जानने के लिए निचे दी गई वीडियो को आप देख सकते है। इसी तरह की जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

जाने-माने लोगो का Twitter Account Hack: कैसे अपना टि्वटर अकाउंट हैक होने से बचाए ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here