Home सुर्खियां Marpeet Viral Video Alirajpur Madhya Pradesh – भाइयों ने ही दिखाई बेरहमी!...

Marpeet Viral Video Alirajpur Madhya Pradesh – भाइयों ने ही दिखाई बेरहमी! बहन को पूरे गांव के सामने बांधकर पीटा ?

नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर रिश्तो और इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जी हां दोस्तों आपको बता दे की मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से महिला की बेरहम पिटाई का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि महिला के परिवार वाले ही उस महिला को लाठी-डंडों से पीट रहे है, यही नहीं बल्कि महिला को परिजनों ने पेड़ पर लटका कर भी पिटाई की जिसे वीडियो में देखा जा सकता है। तो चलिए जानते है की आखिरकार पूरा मामला क्या है ?

Woman Pitai, Mahila ke Sath Marpeet, Bhaiyon ne Peeta, Bhai aur pita ne Peeta, Marpeet, Marpeet ka Video, Mahila se Marpeet, Mahila se Marpeet ka Video, Marpeet ka Video, Alirajpur, Woman, Alirajpur Woman Beaten, Woman Beaten, Woman Beaten Video, Viral, Viral Video, Viral Video of Woman, Viral Video of Woman, Woman Marpeet Video, Marpeet Video, Woman Marpeet Video, Marpeet Video, Marpeet Viral Video, Marpeet Viral Video Alirajpur

Marpeet Viral Video Alirajpur Madhya Pradesh

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जब यह खबर पुलिस तक पहुंची, तो इस पूरी घटना के बाद अलीराजपुर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जांच में सामने आया कि महिला की पिटाई कर रहे महिला के 3 चचेरे भाई हैं और उसमे से एक उसके पिता है।

महिला की इतनी बेरहमी से पिटाई क्योंकि जा रही है ?

आपकी जानकारी के लिए बता रहे कि यह पूरा मामला मध्य प्रदेश अलीराजपुर जिले के बोरी थाना इलाके के फुटतालाब गांव का है। महिला के तीन चचेरे भाइयों और पिता ने महिला के घर से भागने पर उसे इस तरह की क्रूरता से भरी सजा दी है, उत्तर प्रदेश में हुई इस घटना ने राज्य की पोल खोल कर रख दी है, बताया जा रहा है की पहले महिला को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया, फिर भी उन्हें महिला पर कोई रहम नहीं आया और पेड़ से लटकाकर फिर पिटाई की गई।

महिला की पिटाई का मामला कैसे सामने आया ?

महिला के साथ हो रही इस पिटाई का एक वीडियो वहीं पर खड़े एक व्यक्ति ने अपने स्मार्टफोन में बना लिया था, और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, इसके बाद अलीराजपुर पुलिस एक्शन में आई, जिसके बाद पुलिस ने महिला की पिटाई करने वाले तीन चचेरे भाइयों कारम, दिनेश और उदा को गिरफ्तार किया, इसके बाद महिला ने अपने पिता पर भी शिकायत दर्ज कराई, और पिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here