नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर रिश्तो और इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जी हां दोस्तों आपको बता दे की मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से महिला की बेरहम पिटाई का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि महिला के परिवार वाले ही उस महिला को लाठी-डंडों से पीट रहे है, यही नहीं बल्कि महिला को परिजनों ने पेड़ पर लटका कर भी पिटाई की जिसे वीडियो में देखा जा सकता है। तो चलिए जानते है की आखिरकार पूरा मामला क्या है ?
Marpeet Viral Video Alirajpur Madhya Pradesh
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जब यह खबर पुलिस तक पहुंची, तो इस पूरी घटना के बाद अलीराजपुर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जांच में सामने आया कि महिला की पिटाई कर रहे महिला के 3 चचेरे भाई हैं और उसमे से एक उसके पिता है।
महिला की इतनी बेरहमी से पिटाई क्योंकि जा रही है ?
आपकी जानकारी के लिए बता रहे कि यह पूरा मामला मध्य प्रदेश अलीराजपुर जिले के बोरी थाना इलाके के फुटतालाब गांव का है। महिला के तीन चचेरे भाइयों और पिता ने महिला के घर से भागने पर उसे इस तरह की क्रूरता से भरी सजा दी है, उत्तर प्रदेश में हुई इस घटना ने राज्य की पोल खोल कर रख दी है, बताया जा रहा है की पहले महिला को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया, फिर भी उन्हें महिला पर कोई रहम नहीं आया और पेड़ से लटकाकर फिर पिटाई की गई।
When will this wildness stop? This horrific viral video of Futtalab village of Alirajpur district of MP. @NCWIndia @sharmarekha Please take up this issue. @Mr_MANANAGRAWAL pic.twitter.com/knkwDqh1EJ
— Samyak Jain (@samyak002) July 2, 2021
महिला की पिटाई का मामला कैसे सामने आया ?
महिला के साथ हो रही इस पिटाई का एक वीडियो वहीं पर खड़े एक व्यक्ति ने अपने स्मार्टफोन में बना लिया था, और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, इसके बाद अलीराजपुर पुलिस एक्शन में आई, जिसके बाद पुलिस ने महिला की पिटाई करने वाले तीन चचेरे भाइयों कारम, दिनेश और उदा को गिरफ्तार किया, इसके बाद महिला ने अपने पिता पर भी शिकायत दर्ज कराई, और पिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।