नमस्कार दोस्तों, कुछ दिनों पहले पंजाब से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई थी, जी हां दोस्तों मोगा : लुधियाना रोड पर स्थित डे बोर्डिंग एसबीआरएस गुरुकुल स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा खुशप्रीत कौर (khushpreet Kaur) के सुसाइड मामले में छात्रा के नाना ने स्कूल प्रशासन व पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। पीड़ित लड़की के नाना जसवीर सिंह का कहना है कि छुट्टी के दिन भी खुशप्रीत कौर को स्कूल में बुलाया जाता था, लेकिन खुशप्रीत स्कूल नहीं जाना चाहती थी, लेकिन प्रिंसिपल की बेटी उसे जबरदस्ती स्कूल लेकर जाया करती थी।
Khushpreet Kaur Suicide Case in Hindi
#RIP Khushpreet Kaur जसवीर सिंह पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने जब थाना मैहना पुलिस खुशप्रीत कौर के सुसाइड की खबर दी तो उन्होंने कार्रवाई करने से पहले आरोपियों को सूचित किया और उन्हें भगाने में सहायता की। सूचना देने के बावजूद पुलिस तकरीबन 1 घंटे बाद मौके पर पहुंची, और समय रहते हुए आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका।
स्कूल प्रशासन व पुलिस पर गंभीर आरोप
कनाडा में जन्मी लेकिन अपने माता पिता के तलाक होने के कारण 3 महीने की आयु में मोगा जिले गांव तलवंडी भंगेरिया में अपने नाना के घर रह रही 17 वर्षीय लड़की ने बीते कुछ दिनों पहले शाम के समय फंदा लगा कर अपनी जान देदी। लेकिन आत्महत्या करने से पहले खुशप्रीत कौर (khushpreet Kaur) ने एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमे उसने अपने नाना के परिवार के बढ़िया व्यवहार की प्रशंसा करते हुए अपने स्कूल की प्रिंसिपल की लड़की व अन्य युवक पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए, आत्महत्या की बात लिखी है, उन दोनों लोगो को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
परिवार द्वारा मिली सूचना के बाद थाना मैहना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच आरंभ करने के बाद, लड़की की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मुगल सिविल अस्पताल में भेजा गया, पोस्टमार्टम होने के बाद सव को परिवार वालों को सौंप दिया गया। साथ ही दोनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूत करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है।
खुशप्रीत कौर सुसाइड पर पुलिस का क्या कहना है ?
ASI लखबीर सिंह जो इस मामले की जांच कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि तलवंडी भंगेरिया निवासी जसवीर सिंह के अनुसार उसकी बेटी के शादी कनाडा निवासी से हुई थी, शादी के डेढ़ साल बाद दोनों का तलाक हो गया था। उस समय उनकी 3 महीने की बेटी खुशप्रीत कौर (khushpreet Kaur) उनके पास छोड़ दी थी, जिसकी उन्होंने परवरिश की और खुशप्रीत अब 17 वर्ष की हो गई थी। हालांकि खुशप्रीत की सिटीजनशिप कनाडा की ही थी, लेकिन वह इधर गुरुकुल स्कूल में पढ़ रही थी।
फिर अचानक वीरवार शाम 5 बजे उसने फंदा लगा कर सुसाइड कर ली, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। 5:00 उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
Khushpreet Kaur Suicide Note
खुशप्रीत कौर (khushpreet Kaur) द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट अंग्रेजी भाषा में लिखा गया था, जिसमे कुछ ऐसा लिखा गया – अपने आप को समाप्त करना आसान नहीं पर अब सीमा पार होने से मैं सुसाइड कर रही हूं। जब आप यह पत्र पढ़ रहे होंगे मैं नहीं होऊंगी, नाना व् मामा मैं आपकी आभारी हूँ, जो आपने मुझे मेरे माता-पिता के अलग हो जाने के बाद भी मेरे अच्छे से देख रेख की और आपने मेरे जीवन के आखिर समय को खुशियों से भर दिया। “मिस लवलीन कौर तुल्ली मेरे स्कूल की प्रिंसिपल की बेटी व अमनदीप सिंह चहल पिछले 2 महीने से मुझे परेशान कर रहे है। इसलिए मेरी मौत के जिम्मेदार वो लोग है।
अब इस मामले के बहार आने के बाद खुशप्रीत कौर (khushpreet Kaur) के लिए लोग न्याय की मांग कर रहे है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर #justiceforkhushpreetkaur ट्रेंड कर रहा है, अगर आप भी खुशप्रीत कौर को इंसाफ दिलाना चाहते हैं तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें।
It’s of my age yrr….why people are so harsh that they even don’t realise what they are doing…. some people are raping women and girls some are throwing acids….and is this is good to torture anyone…they even don’t realise that if this is happen with their family girls how they feel…..why they are soooooooo mean😶😤