Home शायरी दामाद कोट्स, स्टेटस, शायरी, कविता व चुटकुले | Damad (Son In Law)...

दामाद कोट्स, स्टेटस, शायरी, कविता व चुटकुले | Damad (Son In Law) Quotes, Status, Shayari, Poetry And Jokes In Hindi

दोस्तो यहाँ पर दामाद (Damad) के ऊपर कोट्स, शायरी और स्टेटस दिए गए हैं, इनको जरूर देखें। आज वो जमाना नही है जब दामाद को मेहमान समान माना जाता है। आजकल जैसे बहु को बेटी जैसा माना जाता है वैसे ही दामाद को बेटे जैसा माना जाता है। हम बताना चाहते हैं कि दामाद अपने परिवार की जिम्मेदारी अच्छे से निभाते हैं। अब जब दामाद इतना कुछ करते हैं तो हमे भी उनकी तारीफ में कुछ ना कुछ जरूर करना चाहिए। इस बात को ध्यान में रखते हुए यहाँ पर दामाद के ऊपर शायरी और कोट्स दिए गए हैं।

Best Collection of Damad (Son In Law) Quotes, Status, Shayari, Poetry And Jokes In Hindi for Everything | दामाद पर कोट्स, स्टेटस, शायरी, कविता व चुटकुले हिंदी में

आप अपने हिसाब से दामाद के तारीफ में शायरी साझा कर सकते हैं। जितने भी दामाद दिल से अच्छे होते हैं वो सभी तारीफ के हकदार होते हैं। अगर आपके दामाद भी तारीफ के लायक है तो आप उन्हें फ़ोन के माध्यम से तारीफ के संदेश भेज सकते हैं। चलिए आज के जानकारी पर नजर डालते हैं। आज हमारे पास दामाद के ऊपर नया संग्रह दिया गया है। आप इन्हें दामाद के जन्मदिन या अन्य अफसर पर भेज कर बधाई दे सकते हैं। सबसे पहले नंबर पर आपको दामाद के ऊपर शायरी देखने को मिलने वाली है। इसके बाद दामाद पर कोट्स दिए गए हैं।

Damad (Son In Law) Quotes In Hindi

भले ही दामाद जी हमारे जन्म से बेटे नहीं हैं, लेकिन फिर भी वो हमारे परिवार के एक अहम सदस्य हैं।

मेरे दामाद लाखों में एक और सबसे नेक हैं।

बेटी देकर बेटा मिल गया। मुझे ये कैसा खजाना मिल गया। दामाद बनकर एक पराये लड़के ने सितारों से भरा आसमां दे दिया।

बेटी न होती दामाद न होता, हम सास-ससुर को बेटा न मिलता। पूरी हो जाती जिंदगी की हर कमी, जो दामाद हमें और पहले मिलता।

दामाद को देखकर उम्मीद मिलती है। हमने छोड़ दी थी उजाले की उम्मीद, दामाद के आने से हमें जीवन में अब रोशनी करीब लगती है।

Damad (Son In Law) Status In Hindi

अपनों में सबसे पहले आते हैं दामाद, बेटी के पति और हमारे बेटे हैं दामाद।

दामाद हो तो ऐसा, जो घर में मां-बाप का बेटा और ससुराल में सास-ससुर का बेटा बनकर रहे।

पराया हो कर जो बेटे सा ख्याल रख लेता है, सास-ससुर की चिंता में जो रोज फोन कर लेता है, वो हमारा प्यारा दामाद है।

दो परिवारों को जोड़े रखने वाला बेटा होता है दामाद।

Damad (Son In Law) Shayari In Hindi

बेटे जैसा दामाद मिला है,
सालों का सौभाग्य खिला है,
बेटी मेरी खुश अपने घर में है,
यही मुझे ईश्वर से आशीर्वाद मिला है।

दामाद मेरा लाखों में हीरा,
बीवी उसकी जैसे मीरा,
सास-ससुर की सेवा वो है करता,
नहीं कभी किसी जिम्मेदारी से है डरता।

बेटों ने जब मुंह फेरा,
दामाद ने हमें संभाल लिया,
सास-ससुर को बेटी के पति ने,
अपना कर्जदार बना लिया।

Damad (Son In Law) Poetry In Hindi

घर के नाज उठाते हैं दामाद जी,
परिवार का मान बढ़ाते हैं दामाद जी,
बात कोई भी हो,
दिल से मुस्कुराते हैं दामाद जी
अच्छे हैं, सच्चे हैं तभी तो
हमारे ‘प्रिय’ कहलाते हैं दामाद जी।

बेटा का अरमान था,
दामाद ने पूरा कर दिया,
मेरे सुने मन में,
एक छोटा सा पौधा रोप दिया,
बेटी का सुख सोचा था,
दामाद ने हाथ बढ़ा दिया,
मैंने तो सिर्फ खुशी मांगी थी,
दामाद ने सारा संसार लुटा दिया।

Damad (Son In Law) Jokes In Hindi

सास-दामाद जैसे नाग और सपेरा, कब कौन किस के वश में पता ही नहीं चलता।

अच्छे दामाद दो ही तरह के होते हैं। एक, जो बीवी के गुलाम होते हैं और दूसरा वो जो घर जमाई होते हैं।

अच्छे दामाद ढूंढने से नहीं मिलते और मेरे पास भी समय नहीं था, इसलिए बेटी की पसंद से शादी करदी। अब दामाद कहता है, अच्छा ससुराल ढूढ़ने से भी नहीं मिलता।

दामाद की आदत अगर अच्छी है तो सास ससुर भी दामाद को सम्मान देते हैं। आप भी अपने दामाद के लिए यहाँ पर शायरी देख सकते हैं। शायरी भेजने से हमेशा रिश्ते मजबूत होते हैं। अपने दामाद को गर्व महसूस कराने के लिए आप कोट्स साझा कर सकते हैं। दामाद के ऊपर बेस्ट कोट्स सिर्फ यही पर दिये गए हैं। बेटी के पति यानी कि दामाद के लिए अगर सोशल मीडिया पर स्टेटस सेंड करना चाहते हैं तो यह भाग सिर्फ आपके लिए है। दामाद के ऊपर इस भाग में छोटी कविता भी दी गयी है।

दामाद पर कोट्स हिंदी में

हमें यह कहते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमें एक ऐसा दामाद मिला है, जो हमारी बेटी को ही नहीं, बल्कि हमें भी प्यार और सम्मान देता है।

मेरे प्यारे दामाद एक खूबसूरत और नेक व्यक्ति हैं। हम सौभाग्यशाली हैं कि ईश्वर ने हमारी बेटी के जीवन की डोर आपको साथ बांधी है।

मेरे दामाद एक सज्जन व्यक्ति हैं जिनकी रक्षा और स्वास्थ्य के लिए मैं सदा ही ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

जिस दिन मैंने अपने दामाद को देखा उसी दिन समझ गया था कि वो मेरी बेटी के लिए बेस्ट लाइफ पार्टनर बन सकते हैं।

दामाद पर स्टेटस हिंदी में

दामाद वो केयरटेकर है, जो घर में मां-बाप का और ससुराल में सास-ससुर का ख्याल रखता है।

मेरे दामाद मेरी शान हैं, बेटी के मंगलसूत्र और ससुराल की पहचान हैं।

जितना आजमाओगे उतने वो प्रयत्न करेगा, दामाद मेरा जिद्दी है बेटा बनकर ही दम लेगा।

दामाद पर शायरी हिंदी में

खुश रहो दामाद जी,
स्वस्थ रहो दामाद जी,
हमारी उम्र भी तुम्हें लग जाए,
यही दुआ है बूढ़े मां-बाप की।

बेटी घर की लक्ष्मी है,
तो गणेश है दामाद,
उनकी ही किस्मत से,
खुले हैं हमारे भाग्य।

बेटी की खुशियों की चाबी है दामाद,
उसके घर-आंगन की रोशनी है दामाद,
दोनों खुश रहे और रहें आबाद,
यही दुआ लेते रहो हमसे ओ दामाद।

दामाद बनकर रिश्ता बनाया,
बूढ़े मां-बाप को गले से लगाया,
बेटी का तो तुम रखते ही हो ख्याल,
अपने सास-ससुर पर भी तुमने प्यार जताया।

दामाद पर कविता हिंदी में

बिन मांगे मिले मुझे ऐसे दामाद,
जिनके मन में नहीं कोई दुर्भाव,
रहते हैं सदा जो मुस्कुराते,
सदैव प्यार से ही हैं ये बतयाते।बोली में है बड़ी ही अनोखी मिठास,
दिल खुश कर देते हैं यूं ही अनायास,
उनके होने से परिवार पूरा लगता है,
बेटी का भविष्य सुनहरा बड़ा लगता है।।

आए हो मेरे परिवार में,
तुम दामाद बनकर,
हमारे दिलों में यूं ही रहना,
तुम बेटा बनकर,
मन की लौ थी धीमी,
उम्मीद की थी आस झूठी,
तुम जब से आ गए हो,
बंध गई है तुमसे डोरी।खुश सदा तुम रहना,
मेरे बेटी के साथी बनकर.
हमारे दिलों में यूं ही रहना
तुम बेटा बनकर,
आए हो मेरे परिवार में,
तुम दामाद बनकर।।

दामाद पर चुटकुले हिंदी में

मेरे दामाद को दो बच्चों की जिम्मेदारी निभानी है। एक अपने बच्चे की और एक अपनी बीवी की।

मेरा ख्याल है मेरी बेटी का टेस्ट काफी खराब है, लेकिन पता नहीं उसने तुम्हें क्यों चुना।

मजाक-मजाक में दामाद मिल गया, वरना मुझे तो लगता था मेरी बेटी इस बार भी मजाक कर रही है।

बेटी का जोक मुझे उस दिन समझ में आया जब वो अपने साथ मेरा दामाद घर ले आई।

नीचे स्क्रॉल करते रहिए क्योकि यहाँ पर दामाद के ऊपर हसी मजाक वाले चुटकुले भी दिए गए हैं। दामाद को घर मे एक खास दर्जा दिया जाता है। उनके लिए सबसे अच्छा खान पान और रहने की व्यवस्था करि जाती है। दामाद को बेटे से बढ़कर माना जाता है। दामाद से कुछ भी कहने से पहले अच्छे से सोच लेना चाहिए। आज के इस लेख के माध्यम से आप बेटी के पति को सम्मान दे सकते हैं। इन्हें सीधे संदेश या फिर स्टेटस की तरह साझा कर सकते हैं। और जानकारी पसंद आने पर साझा कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here