नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं Ray फिल्म के ट्रेलर के बारे में, ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर द फैमिली मैन 2 के बाद मनोज बाजपेयी अब नेटफ्लिक्स की फ़िल्म रे में नज़र आने वाले है। आपकी जानकारी के बता दे कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा के लीजेंडरी फ़िल्ममेकर सत्यजीत रे की कहानियों पर आधारित यह एक एंथोलॉजी फ़िल्म है, जिसमे चार अलग-अलग कहानियां देखने को मिलने वाली है, और चारो कहानियों को अलग-अलग डायरेक्टरों ने डायरेक्ट की है। इसी की एक कहानी में आपको मनोज बाजपाई ग़ज़ल गायक के किरदार में देखने को मिलेंगे। तो चलिए आगे जनते है इस फिल्म के बारे में।
8 जून 2021 यानी मंगलवार को आधिकारिक तौर पर फ़िल्म का ट्रेलर नेटफ्लिक्स ने रिलीज़ कर दिया है। Ray फिल्म के ट्रेलर में साफ-साफ देखा जा सकता है कि चारों कहानियों और प्रमुख किरदारों से परिचित करवाया गया है। मनोज बाजपेयी के अलावा फिल्म में आपको केके मेनन, अली फ़ज़ल और हर्षवर्धन कपूर देखने को मिलने वाले है।
One legendary storyteller, a magical cast and an admin who just cannot keep calm!
Sorry for screaming but THE TRAILER FOR RAY IS HERE! 😮😮😮Produced By – @AndhareAjit @Viacom18Studios @TippingPoint_In
Created By – #SayantanMukherjee pic.twitter.com/LKgc95Idb3— Netflix India (@NetflixIndia) June 8, 2021
मनोज बाजपेयी की कहानी का सब्जेक्ट “हंगामा है क्यों बरपा” है, केके मेनन की कहानी का सब्जेक्ट “बहरूपिया” है, अली फ़ज़ल की कहानी का सब्जेक्ट “फॉरगेट मी नॉट” है और हर्षवर्धन की कहानी का टाइटल “स्पॉटलाइट” है। फिल्म की कहानी को श्रीजीत मुखर्जी, अभिषेक चौबे और वासन बाला ने डायरेक्ट किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Ray फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 25 जून 2021 को रिलीज किया जा रहा है, जो की एक एंथोलॉजी फ़िल्म है। नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, और अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म की लेटेस्ट जानकारी जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।