रिलायंस जियो 4G VoLT 500 रुपए वाला E फोन इस महीने होगा लॉन्च!: रिलायंस जियो फिर एक बार बड़ा धमाल करने को तैयार हैं। आप कहे सकते हे के मुकेश अम्बानी फिर से एक बार एक नए जोरदार ऑफर के साथ आपके लिए हाज़िर हैं। इस बार धमाका निमन केटेगरी के लोगो के लिए किया गया हैं। जो लोग 4G फ़ोन नही ले सकते उनके लिए स्पेशल धमाका जिओ वाले करेने वाले हैं।
खबरों की माने तो रिलायंस जियो फिर एक बार एक बड़ा रिलीज़ करने वाले हैं। जैसा की आप सभी जानते हैं रिलायंस जियो के सिम कार्ड को चलाने के लिए एक 4G फ़ोन आवश्यक होता हैं लेकिन अब ऐसा जरुरी नहीं होगा क्युकी कंपनी एक नए एवेम सस्ते स्मार्ट फ़ोन के साथ मार्किट में उतरने वाली हैं. सूत्रों की माने तो रिलायंस जियो 500 रुपए का एक 4G वाल्ट मार्किट में लांच जरने वाली हैं।
खबर हैं की रिलायंस जियो 4G फोन मार्केट में ला सकता है. इस फोन की कीमत 500 रुपए तक हो सकती है. यह भी खा जा रहा हैं की यह फ़ोन अभी तक का सबसे सस्ता 4G फ़ोन होगा। यदि ये खबर सही निकलती हे तो आप कहे सकते हैं की फिर से एक बार रिलायंस जियो मार्किट मई धूम मचाने वाला हैं। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस इस महीने अपना 4G VoLTE फीचर फोन बाजार में लाने वाला है.
सूत्रों की माने तो मुकेश अम्बानी इस बार फिर से मार्किट में एक नया धमाल मचने के मूड में नज़र आ रहे हैं. एचएसबीसी के निदेशक और दूरसंचार विश्लेषक राजीव शर्मा का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया कि 500 रुपए की कीमत में फोन देकर जियो इस फोन के जरिए 2 जी यूजर्स को सीधे 4 जी से जोड़ना चाहता है। यदि यह खबर सत्य निकलती हैं तो ये इस साल की सबसे बड़ी खभर होगी।