नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म ‘शेरनी’ के ट्रेलर के बारे में, जी हां दोस्तों आपको बता दें कि विद्या बालन की अगली फिल्म शेरनी का ट्रेलर आधिकारिक तौर पर रिलीज कर दिया गया है। लेकिन महामारी के चलते इसे बॉक्स ऑफिस पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर 11 जून को रिलीज किया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह फिल्म जानवरों और इंसानों के बीच रिश्ते की एक कहानी को प्रस्तुत करने वाली है, यह रिश्ता कई बार खूनी भी हो जाता है, जब जानवर के घर जंगल में इंसान का अतिक्रमण हो जाता है। आगे हम इस से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी जानने वाले हैं।
Vidya Balan Latest Movie “Sherni” Review in Hindi
शेरनी फिल्म की कहानी बहुत ही साधारण है, आप आए दिन समाचारों में ऐसी खबरें सुनते होंगे कि फलां जगह कोई शेर जंगल से निकलकर आबादी में पहुंच गया या उसने इंसानों पर हमला कर दिया। इस प्रकार के सभी मामलों पर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट जिम्मेदारी संभालता है, और शेरनी फिल्म में आपको इसी प्रकार की कुछ कहानी देखने को मिलने वाली है।
.@vidya_balan is here to tell you what a #Sherni can do!#SherniTrailer out now.
Meet #SherniOnPrime, June 18.#AmitMasurkar #BhushanKumar @vikramix @ShikhaaSharma03 @AasthaTiku @Abundantia_Ent @TSeries pic.twitter.com/RmoB75z7eq— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) June 2, 2021
Sherni Film Story in Hindi
एक जंगली शेर है जो आदमखोर हो चुका है, अब उस आदमखोर शेर को पकड़ने की जिम्मेदारी वन विभाग के ऊपर है। कहानी में ट्विस्ट जब आता है जब यह जिम्मेदारी किसी और को नहीं बल्कि एक महिला को दी जाती है, जिसके बाद उस महिला पर संदेह की नजरों से देखा जाता है।
Sherni Movie Cast and Crew Members
शेरनी फिल्म में आपको कई किरदार देखने को मिलने वाले हैं, शरत सक्सेना को एक दिग्गज शिकारी किरदार निभाने वाले हैं, इसके अलावा आपको फिल्में विजय राज़, मुकुल चड्ढा, नीरज काबी, इला अरुण समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में देखने को मिले हैं। शेरनी फिल्म को अमित मासूरकर डायरेक्ट क्या है, से पहले न्यूटन जैसी चर्चित और सराही गयी फ़िल्म बना चुके हैं। अगर आप इस फिल्म को देखने में रुचि रखते हैं तो आप इसे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 18 जून को देख सकते हैं।
फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के जंगलों में की गई है, और फिल्म में विद्या बालन एक वन्य अधिकारी की भूमिका में देखने को मिलेगी। पिछले साल लॉकडाउन के चलते शेरनी फिल्म की शूटिंग कर दिया गया था, लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद फिर एक बार शूटिंग को शुरू किया गया, जो अब पूरी हो चुकी है, जिसे अब अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया जा रहा है। मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई लेटेस्ट खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।