Home मनोरंजन Radhe फिल्म का Box Office Collection (बॉक्स ऑफिस कलेक्शन) यानि कमाई (Kamai)...

Radhe फिल्म का Box Office Collection (बॉक्स ऑफिस कलेक्शन) यानि कमाई (Kamai) जाने !

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की लेटेस्ट फिल्म Radhe के Box Office Collection (बॉक्स ऑफिस कलेक्शन) यानि कमाई (Kamai) के बारे में। ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई ने  ओटीटी प्लेटफॉर्म पर Views हासिल किये है। महामारी के चलते अनुपम सिनेमा हॉल बंद है, केवल 3 सिनेमा हॉल में फिल्म को रिलीज किया गया है, वहीं, ओवरसीज़ में फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ की गयी, जहां इसकी कमाई 2 मिलियन डॉलर हो चुकी है। भारत में फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है यह जानने के लिए हमारे साथ बने रहे
Radhe Movie Box Office Collection & Kamai, Radhe Film Collection, Radhe Film ki Kamai, Radhe Movie BOC, Radhe Movie Digital Collection, राधे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, राधे फिल्म कमाई

Radhe Movie Box Office Collection & Kamai

राधे फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लांच किया गया था, जहा पर  Pay Per View के आधार पर कमाई होने वाली थी। ज़ीप्लेक्स पर फ़िल्म को एक बार देखने के लिए दर्शक को 249 रुपये चुकाने पड़ते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक गांधी फिल्म ने 4 दिनों में 90 व्यूज हासिल किये है, यानि फिल्म ने 4 दिनों में  लगभग 221 करोड़ रुपये डिजिटल प्लेटफॉर्म  से कमाए है। पहले पीएम व्यू अकाउंट की बात करें तो पहले दिन फिल्म ने 4.2 मिलियन व्यू़ज़ हासिल किये थे, जिसके आधार पर यह निकलकर सामने आया की फिल्म ने पहले दिन ठीक-ठाक कमी की थी। राधे को पे-पर-व्यू मॉडल के तहत रिलीज़ करना निर्माताओं के लिए किफायती साबित हुआ।

Salman Khan’s Movie Radhe Boycott, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ #BoyCottRadhe हैशटैग, जाने इसके पीछे का कारण !

फिल्म बात कर लेते हैं फिल्म में सिनेमा हॉल यानी थिएटर से इन 4 दिनों में कितनी कमाई की है। पहले तो आपको बता दें कि फिल्म को मात्र 3 सिनेमाघरों पर रिलीज किया गया था। पहले दिन फिल्म ने थिएटर पर सिर्फ 60,000 रुपए की कमाई की थी। भारत के अलावा अन्य देशों में भी फिल्म को रिलीज किया गया था, जिसमे अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और मिडिल ईस्ट शामिल है। ऑस्ट्रेलिया में फ़िल्म ने रिलीज़ के 6 दिनों में लगभग 2.21 करोड़ जमा किये हैं, जबकि न्यूज़ीलैंड में लगभग 42 लाख रुपये बटोरे हैं। ओवरसीज़ में राधे की कमाई 2 मिलियन डॉलर के क़रीब पहुंच चुकी है, जिसमें से लगभग 70 फीसदी मिडिल ईस्ट से आया है।  बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट जाने के लिए हमारे साथ बने रहें।

Radhe Movie Box Office Collection & कमाई रिव्यु Cast Release Date

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here