नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है हमारी हिंदी साइट पर और आज हमारे पास आपके लिए कोरोना वायरस कोट्स, शायरी और स्टेटस है। आपको बता दे की कोरोना वायरस की वैक्सीन आ चुकी है और इसी के साथ साथ इसकी दूसरी लहर भी आ चुकी है जिसके बारे ने आप सभी जानते है। इस बार कोरोना वायरस युवा पीढ़ी को अपना शिकार बना रही है। और ऐसे में कई राज्य में लॉक डाउन फिर से लगा दिया गया है। आपको बता दे 2020 में इसकी पहली लहर आयी थी जब पुरे भारत में कई महीने का लॉक डाउन लगाया गया था। ये सब आप जानते है।
Poem on Corona in Hindi & कोरोना पर कविता & Corona Poetry
आज हमारे पास आपके लिए लेटेस्ट कोरोना वायरस शायरी है जिसे आप कही भी आसानी से साझा कर सकते है। आपके साझा करने से सबको फायदा होगा। कोरोना वायरस शायरी जे साथ साथ आप कोरोना वायरस व्हाट्सप्प स्टेटस भी देख सकते है। इन्हे आप आसानी से व्हाट्सप्प स्टेटस में अपलोड कर सकते है। इसके पहले भी हम आपके लिए सुई के ऊपर शायरी और स्टेटस लेकर आ चुके है। कोरोना वायरस में वैक्सीन की सुई लगवाना बहुत जरुरी है। यह सुई आपको बचा सकती है। हमारे साइट पर कोरोना वायरस स्टेटस पहली बार आयी है।
Corona Vaccine Price in Private Hospital? | कोरोना वैक्सीन की कीमत प्राइवेट अस्पताल में क्या होगी ?
Coronavirus (Covid-19) Quotes in Hindi
हिन्दुस्तान ने ठाना है,
कोरोना को हराना है.
खाँसी बुखार जब भी साथ आये,
डॉक्टर के पास तुरंत सलाह लेने जाये.
हम सब ने ठाना है,
कोरोना को दूर भगाना है.
coronavirusindia
स्वच्छता अपनाएँ,
कोरोना को दूर भगाएं.
Coronavirus (Covid-19) Status in Hindi
कोरोना हटाओ,
देश बचाओ,
स्वच्छता बढ़ाओ.
कोरोना को हराना है, हारना नहीं
सभी को समझाना है, घबराना नहीं.
कोरोना को फैलने से रोके,
गंदगी फैलाने पर टोके.
Coronavirus (Covid-19) Shayari in Hindi
कोरोना का डर लोगो में न बढायें,
लोगो को जागरूक और जिम्मेदार बनायें.
कोरोना का डर कर नही,
डट कर मुक़ाबला करें.
भीड़ वाली जगहों पर न जाएँ,
खुद को कोरोना से बचाएँ.
कोरोना वायरस कोट्स
कोरोना को मार भगाना है,
इसको भारत की ताकत दिखाना है.
कोरोना का इलाज है,
बीमारी होने पर घबराएं नहीं.
इधर-उधर कम से कम जाएँ,
खुद को, घर-परिवार को कोरोना से बचाएँ.
कोरोना है एक महामारी,
इससे देश को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी.
कोरोना वायरस स्टेटस
हर चमकती चीज सोना नहीं होती है,
हर इंसान की खांसी कोरोना नहीं होती है.
अनमोल है जिन्दगी इसे बचाये रखो,
प्रेम कम मत करो पर दूरी बनाये रखो.
घर से निकलने से पहले
एक बार जरूर सोचें कि
ऐसी क्या मजबूरी है
जो जिन्दगी से ज्यादा जरूरी है.
कोरोना वायरस शायरी
जीवो पर दया करो और प्रकृति से प्यार,
वरना हर कोई होगा कोरोना वायरस का शिकार.
#Coronavirus
कोरोना वायरस का कहर इस कदर बढ़ रहा है,
गर्लफ्रेंड से भी मिलने का दिल नही कर रहा है.
#CoronavirusIndia
हर तरफ फैली ये लाइलाज बीमारी है,
कोरोना वायरस को घोषित करो कि ये महामारी है.
#Coronavirus
कोरोना वायरस की दूसरी लहर हमारी वजह से आयी है। हमें थोड़ी सी छूट मिल गयी और फिर से हम लापरवाही के साथ पहले जैसे जीने लगे है। अगर आपको कोरोना की कविता पड़नी है तो वो भी हमारे पास उपलब्ध है। इसके अलावा हमारे पास सोशल डिस्टेंस शायरी और स्टेटस भी है जिसे आपको पड़ना चहिये। इन सबके साथ हमारे पास कोरोना वायरस के ऊपर लेटेस्ट हैशटैग भी जिसे आप कोरोना न्यूज़ पोस्ट करते समय इस्तेमाल कर सकते है और कोरोना न्यूज़ पोस्ट कर सकते है। लास्ट में हम यह बोल सकते है की जानकारी पसंद आयी है तो शेयर करने ने देरी मत करिये ग। और वेबसाइट कैसी लगती है कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।