Home टेक YouTube: Dislike Count Option To Be Hidden For Public Info in Hindi...

YouTube: Dislike Count Option To Be Hidden For Public Info in Hindi – इस प्लेटफार्म पर नही दिखेगा यह फीचर्स

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं यूट्यूब के डिसलाइक बटन के बारे में। जैसा की आप सभी को मालूम है यूट्यूब विश्व का सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाला मीडिया प्लेटफार्म बन चुका है, जहां पर रोजाना लाखों-करोड़ों लोग  जुड़कर अपने अनुभवों कों शेयर करते हैं। यूट्यूब पर लोगों के रिएक्शन लाइक डिसलाइक और कमेंट के माध्यम से हमें देखने को मिलते हैं। लेकिन इन दिनों एक अलग ही बदलाव यूट्यूब पर देखने को मिल रहा है, इन दिनों यूट्यूब पर पसंद करने वाले लोगों की संख्या से अधिक संख्या नापसंद करने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। यूट्यूब ने फैसला ने फैसला लिया है की यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर्स के लिए Dislike काउंट को खत्म कर दिया जायेगा। कंपनी ने घोषणा की है कि वह अब नए डिजाइन पर काम कर रहे हैं, इस नए डिजाइन के आने के बाद डिस्काइक करने वाले ऑप्शन यूजर्स को दिखाई देगा, लेकिन यह ऑप्शन लोगों को ना दिखें लेकिन क्रिएटर्स इसे देख सकेंगे, यह बदलाव हमे अगले हफ्ते यूट्यूब पर देखने को मिल सकता है।

YouTube Top 10 Music Videos 2020: इस साल इन Songs को किया गया सबसे अधिक पसंद ! क्या अपने सुने है ?

YouTube: Dislike Count Option To Be Hidden For Public Info in Hindi, YouTube में Like और Dislike जैसे बटन का इस्तेमाल लोग अब  अपने गुस्से का इजहार करने के लिए कर रहे हैं, यही कारण है कि डिसलाइक बटन का इस्तेमाल गलत तरीके से किया जा रहा है।

सही फीडबैक के लिए है ये बटन

आप सभी यूट्यूब जरूर इस्तेमाल करते होंगे, अपने नीचे की ओर लाइक, डिस्लाइक, शेयर, डाउनलोड और सेव का ऑप्शन भी जरूर देखा होगा। यूट्यूब के नए डिज़ाइन आने के बाद यह सभी ऑप्शन रहेंगे, बस बदलाव होगा डिस्लाइक काउंट में। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूट्यूब में लाइक ओर डिसलाइक का बटन यूजर्स के सटीक फीडबैक के लिए होता है, जिसकी सहायता से यूजर उसको पता चलता है कि उनका कंटेंट लोगों को कितना पसंद आ रहा है और कितना नहीं।

अब होने लगा है गलत इस्तेमाल

आपको बता दें कि YouTube में Like और Dislike जैसे बटन का इस्तेमाल लोग अब  अपने गुस्से का इजहार करने के लिए कर रहे हैं, यही कारण है कि डिसलाइक बटन का इस्तेमाल गलत तरीके से किया जा रहा है। यूट्यूब पर डिसलाइक बटन का उपयोग विरोध जताने के लिए अधिक किया जा रहा है, यही कारण है कि इसमें बदलाव किए जा रहे हैं। आपको क्या लगता है यूट्यूब का यह फैसला क्रिएटर्स और लोगों के लिए लाभदायक साबित होगा या फिर नहीं ? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इसी तरह की जानकारी जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

How to Increase YouTube Channel Views in Hindi: यूट्यूब पर व्यू कैसे बढ़ाये ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here