हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले की आखिरकार प्राइवेट अस्पताल में कोरोना वैक्सीन कितने रुपए में मिलने वाली है ? भारत में लाखों लोगों की जान ले चुके वायरस के खिलाफ जंग जारी है, जिसके लिए देश भर में कोरोना वैक्सीन अभियान चलाया जा रहा है। आपको बता दें कि 1 मार्च से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू कर दिया जाएगा, जिसके अंतर्गत 45 से 80 साल के बीच की उम्र वाले बुजुर्गों को वैक्सीन ( Corona Vaccine ) लगाने का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने मिलकर अपने-अपने राज्यों में सेंट्रो की स्थापना किया। जिसके तहत सरकारी हॉस्पिटल और प्राइवेट हॉस्पिटल दोनों में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। लेकिन आपको बता दें कि प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन लेने के लिए आपको पैसे देने होंगे।अब लोगों के मन में यह सवाल बना हुआ है कि आखिरकार प्राइवेट अस्पताल से कोरोना वैक्सीन लगवाते है तो उन्हें कितने रुपए का भुगतान करना होगा ? यह जानने के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अब तक पढ़े।
कोरोना वैक्सीन की कीमत प्राइवेट अस्पताल में क्या होगी ?
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक प्राइवेट अस्पतालों में कोरोनावायरस वैक्सीन की कीमत 250 रुपए रखी गई है। लेकिन आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से कोई अधिकारी घोषणा नहीं की गई है, जिसमें यह दावा किया गया हो कि प्राइवेट अस्पतालों में कोरोनावायरस वैक्सीन लगवाने के लिए आपको 250 रुपए देने होंगे। अभी सरकार की ओर से बयान आना बाकी है, सरकार इस विषय पर जल्दी घोषणा कर सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें किभारत में 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े कोरोना अभियान की शुरुआत की थी। कोरोना वैक्सीन अभियान के तहत पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। जबकि दूसरे चरण में बुजुर्ग लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। पहले चरण में अब तक तकरीबन 2 करोड लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,488 नए मामले
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में केवल 24 घंटों में कोरोनावायरस के कुल 16,488 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,10,79,979 हो गई है। भारत ने कोरोनावायरस पर काफी हद तक जीत पाई है, भारत में कोरोनावायरस की रिकवरी मामले काफी तेजी से बढ़ गए हैं। कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण में लोगों को वैक्सीन लगने के बाद इन आंकड़ों में और बदलाव देखने को मिलेंगे। देश दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।