हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं कनिका कपूर के तलाक पर, ‘बेबी डॉल’ और ‘लवली’ सहित बॉलीवुड को कई बेहतरीन गाने देने वाली मशहूर गायिका कनिका कपूर एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई है। जैसा की आप सभी को मालूम है पिछले साल कनिका कपूर वायरस से संक्रमित होने के कारण चर्चाओं में आई थी। लेकिन इस बार कनिका कपूर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में आइए है, कनिका ने अपनी निजी जिंदगी का खुलासा किया है, बता दे की कनिका कपूर ने कुछ ही समय पहले एक अंग्रेजी वेबसाइट ज़ूम को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने बहुत बड़ा खुलासा कर दिया है, जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे।
Coronavirus Bollywood Update: इन सेलेब्रिटियों को भी हो सकता है COVID-19
ज़ूम को दिए इंटरव्यू में कनिका ने अपने पति और परिवार के लेकर काफी सारी बातें की थी, जिसमें उन्होंने अपने तलाक को लेकर भी बात की, इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति ने कनिका से पूछा कि अगर आप शादी नहीं करती तो क्या वह फिल्म इंडस्ट्री में इससे ज्यादा सफल गायिका होतीं ? जिसके जवाब में कनिका कहती है कि ‘मैं नहीं जानती, मैं उस समय 16 साल की थी, मुंबई आई और कोशिश की। मैं बहुत जगह भटकी हूं, लेकिन कई बार जिस चीज को होना होता है वह होकर रहती है, मुझे किसी प्रकार का भी पछतावा नहीं है, जिन चीजों को मैंने अपने जीवन में देखा। मैं बस शांत रही और मजबूत बनी। मैं अपनी स्ट्रगल लाइफ से काफी खुश हूं।
कनिका कपूर इस समय 3 बच्चों की मां है, कनिका ने केवल 18 साल की उम्र में शादी कर ली थी। आप की जानकारी बता दे की 1997 में एनआरआई राज चंदोक से कनिका ने शादी कर ली थी, लेकिन दोनों का रिश्ता कुछ ज्यादा समय तक नहीं चला पाया। शादी के 15 साल के बाद दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया। इस इंटरव्यू में कनिका ने वायरस से संक्रमित होने के कुछ एक्सपीरियंस भी साझा की है।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे पहले देश सेलिब्रिटी के वायरस हुआ था, वह कनिका कपूर ही थी, कनिका लंदन से लौटी थी 20 मार्च को कनिका को वायरस संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद अगले की थी ना कनिका कपूर पर कंप्लेंट दर्ज कर दी गई थी। पुलिस की ओर से आरोप लगाया गया था कि कनिका कपूर ने जानबूझकर लापरवाही की है। दरअसल विदेश से आने के बाद सरकार की गाइडलाइन थी, हर एक व्यक्ति को क्वारंटाइन होगा लेकिन कनिका कपूर ने उन गाइडलाइन का पालन नहीं किया था। अब फिलाहल कनिका कपूर पूरी तरह से स्वस्थ है। मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई लेटेस्ट खबरें जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।