हेलो दोस्तों नमस्कार, भारतीय सिंगर और ऑस्कर अवार्ड विजेता एआर रहमान (AR Rahman) की मां करीमा बेगम का निधन हो गया। ए आर रहमान ने अपनी मां को याद करते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर अपनी मां की एक तस्वीर शेयर की और जिस पर उनके चाहने वालों ने प्रतिक्रिया देते हुए काफी कमेंट किए और साथी साथ तस्वीर को काफी बार री- ट्वीट किया जा चुका है, और बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरे शोक मनाते हुए उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करीमा बेगम का निधन 28 दिसम्बर को सुबह चेन्नई में हुआ है। बता दे की ए आर रहमान की मां कुछ दिनों से बीमार चल रही थी, जिसके बाद आज उनका निधन हो गया है, रहमान ने मां की फोटो ऑनलाइन शेयर तो की है लेकिन कोई कैप्शन नहीं लिखा है। रहमान की मां के निधन की ख़बर सामने आते ही दक्षिण भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री शोक की लहर दौड़ गई है, यही नहीं बल्कि रहमान के चेन्नई वाले घर के बाहर फैंस जुटने शुरू हो गये हैं। डायरेक्टर और प्रोड्यूसर शंकर ने सपरिवार रहमान के घर जाकर अपने संवेदनाएं व्यक्त कीं।
श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज
मां के क़रीब थे रहमान
बताया जा रहा है कि ए आर रहमान अपनी मां के बेहद करीब थे, उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि नकी मां ने ही सबसे पहले यह एहसास किया था कि वो संगीत के क्षेत्र में नाम कमाएंगे। चेन्नई टाइम्स को यह इंटरव्यू दिया गया था जिसमें ए आर रहमान ने कहा था कि उनके अंदर संगीत को समझने की शक्ति थी। जिस तरह से वो सोचती हैं और फ़ैसले लेती हैं, एक प्रकार से मेरी मां मुझसे काफी ऊपर है, मिसाल के तौर पर, मेरा संगीत चुनना। मेरी मां ने 11वीं कक्षा में स्कूल छुड़वा दिया था और मुझे सलाह दी थी कि वह संगीत में अपना भविष्य बनाएं, उन्हें बेहद यकीन था कि मैं आगे जाकर एक गायक बनूंगा। अगर आप भी ए आर रहमान के प्रशंसा के और उनकी मां को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा दी गई श्रद्धांजलि और शायरी स्टेटस का उपयोग करके अरमान की मां को संधान जली अर्पित कर सकते हैं। देश दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज